
मुजफ्फरनगर. लॉकडाउन के बीच वायु प्रदूषण लगातार गिर रहा है। इसके चलते जहां सबसे पहले सहारनपुर से हिमालय की चोटियां साफ नजर आ रही थीं। वहीं अब मुजफ्फरनगर और बिजनौर से भी हिमालय व शिवालिक पर्वत श्रृंखला साफ दिखाई देने लगी है। आंधी-बारिश के बाद रविवार को यह नजारा मुजफ्फरनगर और बिजनौर से भी कैमरे में कैद किया गया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि ये पर्वत श्रृंखला कौन सी हैं।
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के चलते सहारपुर से हिमालय की चोटियां साफ नजर आ रही हैं। अब इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर में वन विभाग की हैदरपुर झील के नजदीक रविवार को बारिश के बाद शिवालिक पर्वत श्रृंखला साफ-साफ नजर आ रही थीं। वहीं, जानसठ थाना क्षेत्र से कोटद्वार की चोटियाें का नजारा देखने को मिला है। बता दें कि जानसठ से कोटद्वार की दूरी करीब 100 किलोमीटर है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्पष्ट नहीं है कि ये कौन सी पर्वत श्रृंखला है। इसी तरह बिजनौर के नगीना और चांदपुर से कालागढ़ की शिवालिक पर्वत श्रृंखला देखी गई है। यहां से कालागढ़ की दूरी 60 किलोमीटर है।
एक आईएफएस अधिकारी ने हिमालय की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए बताया है कि अब हिमालय की बर्फीली पर्वत श्रृंखलाएं स्पष्ट दिखाई देने लगी हैं। साथ ही बिजनौर और मुजफ्फरनगर से भी शिवालिक पर्वत श्रृंखला नजर आ रही है।
बता दें कि यह तीसरी बार है जब मौसम साफ होने पर सहारनपुर से हिमालय की चोटियां नजर आई हैं। फोटोग्राफी के शौकीन बाजोरिया रोड निवासी डाॅ. विवेक बनर्जी कहते हैं उन्होंने अपने घर की तीसरी मंजिल से खुद नार्थ-ईस्ट दिशा में चमकती हुई इन पहाड़ियों को अपने कैमरे में कैद किया है।
Published on:
11 May 2020 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
