
मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस को लेकर जहां देशभर में लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं इस वायरस को रोकने के लिए तमाम तरह के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इस कड़ी में जनपद मुजफ्फरनगर में हिंदू संघर्ष समिति ने कोरोना वायरस को लेकर एक जन जागरण अभियान चलाया। जिसमें समिति के पदाधिकारियों ने शिव चौक पर कैंप लगाकर लोगों को मास्क वितरित किए। इसके साथ ही सैनिटाइजर के इस्तेमाल करने का तरीका बताते हुए हिंदू संघर्ष समिति ने कोरोना वायरस से बचने के उपाय से संबंधित पंपलेट भी बांटे।
इस दौरान हिंदू संघर्ष समिति के जिला संयोजक नरेंद्र पवार ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए हिंदू संघर्ष समिति के द्वारा मनाए जाने वाले होली मिलन समारोह को रद्द किया गया है और हिंदू संघर्ष समिति के सभी संगठनों ने मिलकर शिव चौक पर जन जागरण अभियान चलाया। इसके चलते कैंप लगाया गया है और जिसमें हम आम जनता को जागरूक करने के काम कर रहे है कि कोरोना वायरस खतरनाक होने के साथ-साथ ऐसा नहीं है कि इसे रोका नहीं जा सकता। कुछ सावधानियां है जब बरती जा सकती है और कोरोना वायरस को बढ़ने से रोका जा सकता है।
जिसके चलते हिंदू संगठन संघर्ष समिति ने जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से एक कैंप लगाया है। जिसमें लोगों को निशुल्क मास्क बांटे जा रहे हैं और सैनिटाइजर के इस्तेमाल का तरीका बताया जा रहा है। उसके तहत एक जन जागरण अभियान या चलता रहेगा। सभी जनपद वासियों से अपील करते हैं कि आने वाले होली के त्यौहार पर सावधानियां बरतें अजय अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है। बैलेट के जरिए हिंदू संघर्ष समिति ने संदेश दिया कि कोरोना वायरस खतरनाक है लेकिन सावधानियां बरतने से इससे बचा जा सकता है।
बरतें ये सावधानियां
-मास्क का प्रयोग करें
-एक दूसरे से हाथ मिलाने से परहेज करें
-हाथ मिलाने की परंपरा को नमस्ते में बदले
-दिन में कम से कम 10 बार गर्म पानी व साबुन से हाथ साफ करें
-सैनिटाइजर का प्रयोग करें
-चेहरे पर ज्यादा हसने वाले
-अंडा मीट मछली किसी भी प्रकार के मीट के सेवन से परहेज करें
-खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों के सेवन से परहेज करें
-सार्वजनिक स्थल में भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें
-मीट मंडियों से जाने से परहेज करें
-सार्वजनिक स्थलों पर थूकने से परहेज करें
Updated on:
08 Mar 2020 07:00 pm
Published on:
08 Mar 2020 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
