
muzaffarnagar
मुजफ्फरनगर ( muzaffarnagar news) बरसात ने सिटी क्षेत्र में मुम्बई जैसे हाला कर दिए। नगर पालिका परिषद के तमाम दावे पानी में बह गए और सड़के जैसे तालाब बन गई। कुछ ही घंटों की बरसा में चारों ओर जैसे पानी-पानी हाे गया।
बरसा ( rain ) में मुजफ्फरनगर के सबसे प्रसिद्ध स्थान शिव चौक का तो आलम यह हाे गया कि कि वहां पर घंटों तक कई फिट पानी रुका रहा। इसके अलावा नई मंडी में जानसठ रोड फ्लाईओवर के नीचे पॉश कॉलोनी की कई गलियां जलमग्न हाे गई। कृषि उत्पादन मंडी समिति की स्थिति तो सबसे ज्यादा खराब थी जहां कई घंटों तक मंडी में पानी भरा रहा। यहां तक की कई दुकानों में पानी घुस गया।
( weather update ) मंडी समिति के गार्ड रूम में दो फीट से भी ज्यादा पानी भरा देखा गया। इस पूरे मामले में नगर पालिका परिषद की चेयरमैन अंजू अग्रवाल से बातचीत की गई तो तो उन्हाेंने पूरा ठीकरा जल निगम के ऊपर फोड़ दिया। जल निगम मुजफ्फरनगर में कई जगह पर सीवर लाइन डाल रहा है। जो काम पिछले कई माह से चल रहा है। मगर जल निगम द्वारा मानक के अनुरूप काम ना करने की वजह भी शहर में जलभराव का कारण बना है।
नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में लगातार प्रयास किया है कि शहर से जलभराव की समस्या खत्म हो मगर जैसे ही नगरपालिका शहर के नालों की सफाई करती है तो लोग कुछ ही दिनों में उनमें गोबर पन्नी और कूड़ा आदि डाल कर नाले को फिर भर देते हैं। इसलिए उन्होंने नगर को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए लोगों से अपील की है कि नगर को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए उनका सहयोग करें। यानी साफ है कि उन्हाेंने जलभराव की समस्या के लिए भी शहर की जनता काे ही जिम्मेदार ठहरा दिया।
Published on:
10 Aug 2020 05:18 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
