
Video: जैन मुनि का वीडियो हुआ था वायरल, अब युवती के दो वीडियो आए सामने तो हुआ यह चौंकाने वाला खुलासा
मुजफ्फरनगर। हाल ही में जैन मुनि नयन सागर पर युवती के अपहरण का आरोप लगा था। इसमें जैन मुनि का वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद जैन मुनि पर सवाल उठने लगे थे। इस मामले में अब सोमवार को युवती के दो वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें उसने वीडियो की सच्चाई बताई है। हालांकि, अभी यह नहीं पता चल सका है कि ये वीडियो कहां बनाए गए हैं।
यह था मामला
दरअसल, जैन मुनि नयन सागर पर एक युवती के अपहरण का आरोप लगा था। खतौली कोतवाली क्षेत्र निवासी सुनील जैन ने नयन सागर महाराज पर अपनी 26 वर्षीय बेटी के अपहरण का हरिद्वार जनपद के बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उनकी बेटी बहादराबाद क्षेत्र में एक कॉलेज से एमटेक कर रही है। इस बीच नयन सागर महाराज की एक सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हुई, जिसमें वह देर रात अपह्रत युवती के कमरे में जाते हुए दिखाई दे रहे थे। इसके बाद जैन मुनि को भी सफाई देनी पड़ी थी। इसके बाद एक दिन अचानक युवती हरिद्वार के बहादराबाद थाने पहुंची और कहा कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया था। वह खुद अपनी मर्जी से गर्इ थी।
दो वीडियो और वायरल
अब सोमवार को युवती के दो वीडियो वायरल हुए हैं। इसमें एक में उसने कहा है कि 28 तारीख को वायरल हुआ वीडियो दबाव बनाकर कराया गया था। वह सब झूठ है। आप लोग कैसे भक्त हैं और कैसा यह जैन समाज है, जिसने यह बोल दिया कि महाराज ने ऐसा गलत काम किया है, जबकि ऐसा नहीं है। उपाध्याय नयन सागर महाराज और कृति जैन दोनों निर्दोष हैं। वह और महाराज दोनों बिल्कुल निर्दोष हैं। दूसरे वीडियो में उसने जैन मुनि से क्षमा मांगी है और कहा है कि उसे नहीं पता था कि वीडियो में उनका पात्र होगा।
देखें वीडियो:जैन मुनि पर अपहरण का मुकदमा दर्ज
अब खड़े हुए ये सवाल
हालांकि, अभी तक युवती का कुछ पता नहीं चल सका है क्योंकि पुलिस को भी बयान दर्ज कराने के बाद वह गायब हो गई थी। यह वीडियो कहां रिकॉर्ड किया गया है, इसका भी अभी कुछ पता नहीं चल सका है। वीडियो देखने पर लगता है कि जैसे युवती कुछ लिखा हुआ पढ़ रही है। पूरे वीडियो में उसकी नजरें नीचे की तरफ रहती हैं। इसके अलावा यह वीडियो इतने दिन बाद क्यों जारी की गई, इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। जैन मुनि वाली वायरल वीडियो 23 और 24 जून की है।
Published on:
07 Aug 2018 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
