
पश्चिमी यूपी में नेताओं का जमावड़ा, बीजेपी के इस गढ़ से जयंत चौधरी निकालेंगे ऐतिहासिक बाइक रैली, हो रही जोरदार तैयारी
मुजफ्फरनगर। मार्च के पहले हफ्ते में लोकसभा चुनाव की तारिख के ऐलान होने के कयास लगाए जा रहे हैं, उससे पहले पश्चिमी में नोताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। जहां बीजेपी नेता वोट बैंक पर पकड़ बनाने के लिए कई जिलों का दौरा कर रहे हैं, वहीं रालोद भी इस बार जनता के बीच अपऩी पैठ बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। जिसके तहत 27 फरवरी को मुजफ्फरनगर में रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी बाइक रैली निकालेंगे।
रालोद की ऐतिहासिक बाइक रैली
राष्ट्रीय लोक दल उपाध्यक्ष जयंत चौधरी भी 27 फरवरी को मुजफ्फरनगर में पहुंच रहे हैं। जिसके लिए राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं की ओर से जयंत चौधरी के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर की सड़कों ऐतिहासिक बाइक रैली निकाली जाएगी। जिसमें हजारों की संख्या में युवा शामिल होंगे। बाइक रैली के जरिए युवाओं और किसानों से जुड़ी समस्याओं को उठाने के साथ ही मोदी सरकार की विफलता को जनता के सामने लाया जाएगा।
जनसभा को भी करेंगे संबोधित
राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ता जयंत चौधरी के इस कार्यक्रम की सफल बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। जिसके चलते आज राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष अजीत राठी ने बताया कि 27 फरवरी को राष्ट्रीय लोक दल उपाध्यक्ष जयंत चौधरी मुजफ्फरनगर में पहुंच रहे हैं जिसमें वह मुजफ्फरनगर में रालोद की एक बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस रैली के जरिए किसानों की समस्याओं को उठाया जाएगा। इसके अलावा जयंत चौधरी चरथावल विधानसभा क्षेत्र में 5 नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करेंगे जिसके लिए राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ जुट गए हैं।
Published on:
21 Feb 2019 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
