
भूलकर भी यह वीडियो whatsapp पर न डालें, नहीं तो जाना पड़ेगा जेल
मुजफ्फरनगर। इन दिनों देश भर में सोशल मीडिया का प्रचलन बेहद जोरों पर है। जहां सोशल मीडिया से कई जगह फायदे हो रहे हैं, वहीं इससे ज्यादा अफवाहों और झूठी खबरों के प्रसारण से लोगों के लिए मुसीबत भी बन जाते हैं। ऐसा ही ताजा मामला जनपद मुजफ्फरनगर का है। यहां WhatsApp पर अज्ञात व्यक्ति ने एक वीडियो वायरल करते हुए उस पर यह मैसेज दिया कि यह मुजफ्फरनगर का है। इसके बाद पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वीडियो वायरल करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
देखें वीडियो: वायरल वीडियो पर मुकदमा दर्ज
whatsapp पर वायरल हो रहा वीडियो
दरअसल, काफी समय से whatsapp पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें नुमाइश में एक झूला टूटता हुआ दिखता है। हादसे में कुछ बच्चे भी नीचे गिरते दिखते हैं। इसके साथ ही मैसेज भी वायरल हो रहा है कि यह हादसा बरेली का है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। इस वारल मैसेज में बस जिले का नाम बदल जाता है और यह whatsapp पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जिले में मचा हड़कंप
ऐसा ही एक वीडियो मुजफ्फरनगर के लोगों के फोन में भी पहुंचा। इसमें बताया गया कि मुजफ्फरनगर में लगी नुमाइश का झूला टूटने से छह लोगों की मौत हो गई। इसके वायरल होते ही मुजफ्फरनगर में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया मगर वहां जाकर देखा गया तो इस तरह का कोई मामला ही नहीं था।
जनपद में चल रही है नुमाइश
दरअसल, जनपद में पांच साल बाद प्रशासन की तरफ से जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी (नुमाइश) चल रही है। इसमें दर्जनों झूलों सहित खेल-कूद व मनोरंजन के साधन हैं। साथ ही नुमाइश में खाने-पीने की वस्तुएं व सामान के स्टाॅल भी लगाए गए हैं। इस मेले में रोजाना हजारों लोग पहुंच रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मैसेज
मंगलवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने मेले में झूला टूटने की वीडियो और इससे छह लोगों की मौत होने का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट ने इस बात का खंडन किया। उन्होंने इस वीडियो के फर्जी होने की बात कही। बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट अमित सिंह ने झूला ठेकेदारों से एक तहरीर लेकर वीडियो वायरल करने वाले सभी लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है। अब उनकी तलाश शुरू कर दी गई है, जिन लोगों ने इस तरह की वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया था या उसे शेयर किया था।
वीडियो में से बना दहशत का माहौल
सिटी मजिस्ट्रेट अमित सिंह का कहना है कि 4 जून को पांच साल बाद नुमाइश का भव्य उद्घाटन हुआ था। मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुअा, जिसमें छह लोगों की मौत बताई गई। पहले तो इसे बरेली का बताया गया लेकिन बाद में इसे मुजफ्फरनगर का बताया गया। इससे नुमाइश में आए लोगों दहशत का माहौल बन गया। इस मामले में वीडियो फॉरवर्ड करने वालों के खिलाफ भी केस दर्ज कराया गया है।
कहां का है वीडियो
आपको बता दें कि झूला टूटने का यह वीडियो न तो बरेली का है और न ही मुजफ्फरनगर का। यह घटना आंध्र प्रदेश के अनंतुपर की है। जहां 27 मई को झूला टूटने से एक 10 साल की बच्ची की मौत हो गई थी। बच्ची इस बड़े झूले पर झूल रही थी। उस बीच बोल्ट खुल जाने से झूले का केबिन टूट गया और बच्ची उसमें से गिर पड़ी। इस हादसे में छह लोग घायल भी हुए थे।
Published on:
07 Jun 2018 12:40 pm

बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
