scriptपहले पी खूब शराब लेकिन जब पैसे देने हुए तो ठेके संचालक के साथ किया कुछ ऐसा की मच गई अफरा-तफरी | some people Refused to pay after drinking alcohol | Patrika News

पहले पी खूब शराब लेकिन जब पैसे देने हुए तो ठेके संचालक के साथ किया कुछ ऐसा की मच गई अफरा-तफरी

locationगाज़ियाबादPublished: Jun 07, 2018 11:56:58 am

Submitted by:

Ashutosh Pathak

1200 की पी शराब लेकिन पैसे देने से कर दिया इनकार

gzb

पहले पी खूब शराब लेकिन जब पैसे देने हुए तो ठेके संचालक के साथ किया कुछ ऐसा की मच गई अफरा-तफरी

गाजियाबाद। गाजियाबाद में गोली बात-बात पर गोली चलना आम बात हो गई है। बीती रात एक बार फिर बिल नहीं चुकाने को लेकिन पहले विवाद हुआ। दरअसल जिले के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में मेरठ रोड पर DPS स्कूल के पास शराब के ठेके का है। जहां कुछ लोगों ने पहले तो जी भर कर शराब पी। उसके बाद जब ठेेके के संचालक ने बिल पकड़ाया तो पैसे देने से इनकार दिया। जिसके बाद दोनों में जमकर बहस हुई। इसके बाद कुछ लोगों ने ठेके के संचालक को गोली मार दी।
ये भी पढ़ें : सावधान! कहीं आपने भी तो इस LIC एजेंट से नहीं ली पॉलिसी

घायल ठेका संचालक के मुताबिक कुछ लोग शराब पीने आए आएं जिसके बाद उनका 1200रुपये का बिल आया। जब ठेका संचालक ने पैसे मांगे, तो पैसे देने से इंकार कर दिया और अपनी गाड़ी की तरफ जाने लगे। जिसपर कैंटीन संचालक ने उनको रोकने की कोशिश की, लेकिन तभी उनमें से किसी ने कैंटीन संचालक पर गोली चला दी। गोली कैंटीन संचालक के पैर में लगी है। वहीं गोली मारने के बाद बदमाश गाड़ी में सवार होकर बदमाश मौके से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें : खून का बदला खून…तीन साल पुराने हत्या मामले इस तरह लिया बदला! सहमे इलाके के लोग

घायल संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी मनीषा सिंह ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : पिता ने पीएम और सीएम के खिलाफ की पोस्ट तो भड़का बेटा, पिता के खिलाफ उठाया बड़ा कदम

आपको बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब बिल चुकाने को लेकर फायरिंग की गई हो। एक दिन पहले ही मुरादनगर में भी खुद को बीजेपी नेता बताते हुए कुछ लोगों ने खाना खाने के बाद बिल देने से इनकार कर दिया। जब ढाबा मालकिन ने पैसे दुबारा मांगे तो उस पर गोली चला दी। जिससे वह घायल हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो