7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार ने उपचुनाव से पहले फिर शुरू कराई कैराना पलायन मुद्दे की जांच

जून 2016 में भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने कैराना पलायन का मुद्दा उठाकर इस नगर को सुर्खियों में ला दिया था

2 min read
Google source verification
kairana

शामली। कैराना उपचुनाव से पहले एक बार फिर पलायन का मामला गरमा गया है। दो वर्ष पहले सुर्खियों में आए कैराना पलायन मुद्दे की उत्तर प्रदेश सरकार ने फिर से जांच शुरू कर दी है। यह जांच जनपद शामली के एएसपी श्लोक कुमार को दी गई है। इस संबंध में श्लोक कुमार कैराना नगर की गली-गली घूम कर पलायन की जांच कर रहे हैं।

अगर आप भी खाते हैं अमूल का पनीर तो यह खबर आपके लिए है

हुकुम सिंह ने उठाया था मुद्दा

आपको बता दें कि जून 2016 में भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने कैराना पलायन का मुद्दा उठाकर इस नगर को सुर्खियों में ला दिया था। कैराना पलायन के मुद्दे को भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी घोषणापत्र में भी शामिल कर लिया था। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने चंद रोज पहले पुलिस को फिर से कैराना पलायन के जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

नोएडा- एयरपोर्ट से मिला सुराग, इस तरह लूटी गई थी 618 किलो चांदी

गली-गली घूम रहे हैं एएसपी

इसी सिलसिले में शामली एएसपी श्लोक कुमार नगर में गली-गली घूमकर कैराना से पलायन कर चुके व्यापारियों व अन्य परिवारों की जानकारी कर रहे हैं। मंगलवार को एएसपी श्‍लोक कुमार अपनी टीम के साथ कैराना नगर के व्यापारियों से भी मिले। उन्‍होंने कैराना से पलायन कर चुके व्यापारियों के बारे में भी जानकारी जुटाई। उन्‍होंने यह भी पूछा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद कितने व्यापारी कैराना में वापस लौटे हैं। एएसपी ने योगी सरकार बनने के बाद वापस कैराना लौटे दो परिवारों से मुलाकात भी की। जांच के बाद एक हफ्ते के अंदर यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे इस महत्‍वपूर्ण सीट से लड़ सकते हैं अगला लोकसभा चुनाव, आज है बैठक

मकान पर लगा था ताला

मंगलवार को पुलिस अधिकारी घी व्यापारी अरविंद सिंघल के आवास पर पहुंचे। वहां मकान पर ताला लगा हुआ था। फिर पुलिस अधिकारी मोहल्ला पट्टोवाला में पलायन कर चुके व्यापारी राधेश्याम चक्की के यहां पहुंचे। उनके मकान पर भी ताला लगा था। इसके बाद एएसपी ने लोगों से पलायन कर गए व्यापारी के बारे में जानकारी ली। इसके बाद एएसपी वापस लौट आए व्यापारी विक्की से भी मिले। विक्की ने बताया कि अब माहौल ठीक होने के बाद वापस आ गए हैं।

UP Board Result: फेल होने पर इस तरह पास हो सकते हैं आप, ये हैं नियम

अपराध के कारण चले गए थे व्‍यापारी

इस मामले में कैराना सीओ राजेश कुमार का कहना है कि कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर क्षेत्र में भ्रमण किया था। साथ ही पलायन के मुद्दे पर भी बातचीत की। उनसे पूछा कि कोई समस्‍या तो नहीं है। कैराना के व्‍यापारी अंकित कुमार का कहना है कि कैराना में पलायन मुद्दे को लेकर पुलिस आई थी। रंगदारी मांगने व धमकी देने के कारण व्‍यापारी यहां से चले गए थे। इसकी जांच को लेकर एएसपी यहां आए थे। उन्‍होंने पता किया कि कौन शहर से गया और कौन शहर में वापस आया। व्यापारी नेता संजय सिंह राजपूत का कहना है कि पुलिस ने यहां कैराना पलायन मामले की जांच की।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग