25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP की तीर्थ नगरी में मेले का शुभारंभ, श्रद्धालुओं के लिए किए गए खास इंतजाम

Highlights: -मेले का उद्घाटन पंचायत अध्यक्षा आंचत तोमर द्वारा फीता काटकर किया गया -इसके उपरान्त मुख्य अतिथि सहित साधु संतों ने गंगा घाट पर गंगा मैया की महाआरती में भाग लिया -वहीं मेले में श्रद्धालुओं का पहुंचना भी शुरू हो गया है

2 min read
Google source verification
img-20191110-wa0022.jpg

मुजफ्फरनगर। जनपद में कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima Mela) पर आयोजित होने वाले गंगा स्नान (Ganga Snan) के लिए मेले का शुभारम्भ किया गया। मेले (Mela) का उद्घाटन पंचायत अध्यक्षा आंचत तोमर द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि सहित साधु संतों ने गंगा घाट पर गंगा मैया की महाआरती में भाग लिया। वहीं मेले में श्रद्धालुओं का पहुंचना भी शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें : फेरों के समय दुल्हन पक्ष के लोगों ने की हर्ष फायरिंग तो दूल्हे के भाई के इस अंग में जा लगी गोली

इस दौरान केंद्रीय पशुपालन मंत्री संजीव बालियान के भाई विवेक बालियान, जनपद के कई जिला पंचायत सदस्य, जिलाधिकारी सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। मेले के उद्घाटन के बाद गंगा मैया की महाआरती की गयी व गंगा मन्दिर में पूजा अर्चना की गयी।

यह भी पढ़ें: यूपी के सहारनपुर में इंटरनेट बंद हाेने के बाद अब रूट डायवर्जन लागू, जानिए वजह

तीर्थ नगरी शुक्र तीर्थ में मेले से पहले देर शाम ज़िलाधिकारी सेल्वा कुमारी(जे) व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने गंगा स्नान मेले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मेले में हर वर्ष बड़ी संँख्या में लोग आते हैं। जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।