मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में उस समय किन्नरों की गुरु भक्ति का नजारा देखने को मिला जब किन्नरों ने अपने गुरु की याद में दस दिवसीय सम्मेलन के आयोजन की जानकारी दी। किन्नरों ने बताया की गुरु बिमला किन्नर की याद में 10 दिन का सम्मेलन किया जाएगा जिसमें हिंदू किन्नर कलश यात्रा निकालेंगे और शिव मंदिर में सवा 2 किलो का चांदी का छत्र और सवा 12 किलो का पीतल का घंटा चढ़ाएंगे। उसके बाद जागरण और पूजा पाठ की जाएगी और मुस्लिम किन्नर इसी 10 दिवसीय सम्मेलन में मजार पर चादर चढ़ाएंगे। वही गुरु भक्ति में मोदी भक्ति भी साफ नजर आयी किन्नरों ने कहा कि मोदी ने हमारे लिए बहुत कुछ किया है हमे ऐसा ही प्रधानमंत्री चाहिए इसलिए इस सम्मेलन में हम मोदी को फिर से पीएम बनाने के लिए भी दुआ करेंगे।