
पेपर में अचानक लगी ऐसी भीषण आग से मचा हड़कंप, लाखों का सामान जलकर हुआ स्वाह- देखें वीडियो
मुजफ्फरनगर। जिले के सिखेड़ा क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब क्षेत्र के जोली रोड स्थित एक बड़े पेपर मिल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण लिया। कुछ ही देर में आग ने ऐसा तांडव मचाया कि जनपद में मौजूद दमकल विभाग की गाडिय़ां भी कम पड़ गई। जिस वजह से आस पास के जिलों से भी दमकल विभाग की गाडिय़ों को लाया गया। इसके बाद घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अभी तक आग लगने के कारणों पता नहीं चल पाया है।
अचानक आग लगने से मचा गया था हड़कंप
दरअसल शनिवार की दोपहर को मुजफ़्फरनगर जिले के सिखेड़ा थाना क्षेत्र के जोली रोड स्थित गैलेक्सी पेपर मिल में भयंकर आग लग गई। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। वहीं आग लगते ही हड़कंप मच गया। आग के विकराल रूप धारण करते ही आसपास की फैक्ट्रियों से भी पानी की गाडिय़ों को मंगाया गया। इसके बावजूद घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया। इसके बाद मेरठ,सहारनपुर,शामली,बिजनोर से भी दमकल विभाग की गाडिय़ों को बुलाने के आदेश दिए गए है। बहराल आग से होने वाले नुकसान का अभी कोई आकलन नही लगाया जा सका।
आग की जानकारी मिलते ही पहुंच गई थी अग्निशमन टीम
इस मामले में अग्निशमन अधिकारी रमा शंकर तिवारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि गैलेक्सी पेपर मिल में आग लगी है। इस पर दमकल की टीम गाडिय़ों के साथ पहुंची। आग बुझाने का प्रयास किया गया। जिसके बाद मेरठ , सहारनपुर और बिजनौर से भी गाडिय़ां मंगाई जा रही है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है। आग पर काबू पाया जा रहा है।
Published on:
26 May 2019 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
