7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यमंत्री ओमप्रकाश राजभर ने खोल दी भाजपा सरकार के मिशन 2019 की पोल, हाईकमान की टेंशन बढ़ी

राज्यमंत्री ओमप्रकाश राजभर बोले- सरकार को उल्टा पड़ गया भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को छोड़ना और एससी-एसटी एक्ट का दांव

2 min read
Google source verification
muzaffarnagar

राज्यमंत्री ओमप्रकाश राजभर ने खोल दी भाजपा सरकार के मिशन 2019 की पोल, हाईकमान की टेंशन बढ़ी

मुजफ्फरनगर. हमेशा से अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले भारतीय सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष व पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के कैबिनेट राज्यमंत्री ओमप्रकाश राजभर रविवार को जनपद मुज़फ्फरनगर पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले पीडब्ल्यू गेस्ट हाउस पर अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में अधिकारियों से विचार-विमर्श करने के बाद मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार और भाजपा पर कई निशाने साधे उन्होंने नेताओं को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि नेता ही देश में सारे फसाद की जड़ हैं। नेता सुधर जाएं तो सब सुधर जाएंगे। वहीं भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक दांव है, जो भाजपा के लिए उल्टा पड़ गया है। जैसे एससी-एसटी एक्ट का दांव भी उल्टा पड़ गया है।

2019 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, सीएम योगी के इस फैसले ने बढ़ाई पीएम मोदी की मुश्किलें

दरअसल, कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर रविवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे। जहां उन्होंने पहले अपने विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। उसके बाद पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश को तीन भागों में बांटा जाना चाहिए और जरुरत पड़े तो चार भागों में भी प्रदेश को बांट सकते हैं, तभी विकास हो पाएगा। वहीं शिवपाल यादव पर तंज कसते हुए राजभर ने कहा की पार्टी और मोर्चा बनाना तो बहुत आसान है, लेकिन संगठन बनाना बहुत मुश्किल है। शिवपाल जी पहले सर्टिफिकेट तो हासिल करें कि चुनाव आयोग चुनाव लड़ने पर अपनी मुहर लगाता है या नहीं। वहीं सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी और भाजपा के गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि अमित शाह जी से 2024 तक उनकी पार्टी से समझौता हुआ है और तब तक वे भाजपा के साथ हैं। उन्होंने SC /ST एक्ट पर दो टूक कहा कि हम मायावती और लोकसभा से पारित अध्यादेश और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के साथ हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद आपने पहला नेता देखा होगा जो सरकार में मंत्री होने के बावजूद अपनी ही सरकार की गलत नीतियों का विरोध करता है।

योगी सरकार के खिलाफ हुई पंचायत, इस मामले में सैकड़ों लोगों ने दी बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी

भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक दांव है, जो भाजपा के लिए उल्टा पड़ गया है। जैसे एससी-एसटी एक्ट का दांव उल्टा पड़ गया है। उन्होंने कहा भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बड़ी पार्टी है, बड़े लोग हैं। एक दिन बरेली में एक नेता का बयान था कि हिंदू खतरे में है, लेकिन जब देश में मुगलों का शासन था तब हिंदू खतरे में नहीं था और आज हिंदुओं का शासन है और आज हिंदू खतरे में हैं। हम साथ-साथ हैं और हमें कह रहे हैं कि हिंदू खतरे में है तो यह गंभीर विषय है। विभागों में भ्रष्टाचार के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इंजन सभी पुराने हैं। केवल ड्राइवर बदले हैं नेता ही इस देश के सारे फसाद की जड़ हैं। नेता सुधर जाएं तो सब सुधर जाएंगे। आपने अपने जिले में ही देखा होगा कि अगर एक नेता सही सिफारिश करता होगा तो दूसरे गलत। इसलिए अगर नेता सुधर जाएं तो पूरा देश सुधर जाएगा।

जनसंख्या कानून लागू करने के लिए गिरिराज सिंह ने फिर दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो-


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग