27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन में हुआ चमत्कार, नंदी बाबा पीने लगे दूध, देखें Live वीडियो

मुजफ्फरनगर में नंदी बाबा पी रहे हैं दूध नंदी बाबा को दूध पिलाने के लिए उमड़े भक्त लोगों ने बताया चमत्कार, कहां- भगवान ने सुन ली प्रर्थना

less than 1 minute read
Google source verification
muzaffarnagar

सावन में हुआ चमत्कार, नंदी बाबा पीने लगे दूध, देखें Live वीडियो

मुजफ्फरनगर। सावन के महीने में भगवान शंकर की पूजा की जाती है। एक लाखों-करोड़ों शिव भक्त कावड़िए बनकर भगवान भोलेनाथ ( bholenath ) को प्रसन्न करने के लिए हरिद्वार से पवित्र गंगाजल ( gangajal ) लेकर शिवालयों ( shiv mandir ) में चढ़ा रहे हैं। इस बीच एक शिव मंदर में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद से पूरे इलाके से लोग हैरान है। दरअसल मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar) के शिव मंदिर में भोले शंकर की सवारी नंदी बाबा दूध पी रहे हैं। मुजफ्परनगर में ये वाकया एक मंदिर में नहीं बल्कि कई मंदिरों से नंदी बाबा के दूध पिने की खबर सामने आई।

दरअसल सबसे पहले थाना तितावी भी क्षेत्र के गांव नूना खेड़ा में शिव मंदिर में लोगों का जमावड़ा लगा तो उसके बाद मुजफ्फरनगर के नगर कोतवाली क्षेत्र के एकता विहार कॉलोनी में शिव मंदिर में आ जाना भी लोगों की भीड़ लग गई। लोग खाली हाथ नहीं बल्कि अपने साथ दूध लेकर पहुंच रहे थे। लोगों में नंदी बाबा को दूध पिलाने की होड़ लग गई। देखते ही देखते मंदिरों में जमावड़ा लग गया।

इसके बाद थाना भोपा क्षेत्र के गांव तिस्सा में में भी नंदी बाबा ने अचानक दूध पीना शुरू कर दिया। फिर क्या वहां भी भक्तों ने नंदी बाबा को दूध पिलाया। लोगों का कहना है कि उन्होंने नंदी बाबा को दूध पिलाया है और नंदी बाबा ने उनका दूध पिया। लोग इसे सावन के महीने में भगवान शिव शंकर का करिश्मा मांग रहे हैं और साथ ही भगवान शंकर का आशीर्वाद भी। उनका कहना है कि ऐसा लग रहा है शिव शंकर ने हमारी महीनों की प्रर्थना सुन ली। इसके साथ ही लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं।