
सावन में हुआ चमत्कार, नंदी बाबा पीने लगे दूध, देखें Live वीडियो
मुजफ्फरनगर। सावन के महीने में भगवान शंकर की पूजा की जाती है। एक लाखों-करोड़ों शिव भक्त कावड़िए बनकर भगवान भोलेनाथ ( bholenath ) को प्रसन्न करने के लिए हरिद्वार से पवित्र गंगाजल ( gangajal ) लेकर शिवालयों ( shiv mandir ) में चढ़ा रहे हैं। इस बीच एक शिव मंदर में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद से पूरे इलाके से लोग हैरान है। दरअसल मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar) के शिव मंदिर में भोले शंकर की सवारी नंदी बाबा दूध पी रहे हैं। मुजफ्परनगर में ये वाकया एक मंदिर में नहीं बल्कि कई मंदिरों से नंदी बाबा के दूध पिने की खबर सामने आई।
दरअसल सबसे पहले थाना तितावी भी क्षेत्र के गांव नूना खेड़ा में शिव मंदिर में लोगों का जमावड़ा लगा तो उसके बाद मुजफ्फरनगर के नगर कोतवाली क्षेत्र के एकता विहार कॉलोनी में शिव मंदिर में आ जाना भी लोगों की भीड़ लग गई। लोग खाली हाथ नहीं बल्कि अपने साथ दूध लेकर पहुंच रहे थे। लोगों में नंदी बाबा को दूध पिलाने की होड़ लग गई। देखते ही देखते मंदिरों में जमावड़ा लग गया।
इसके बाद थाना भोपा क्षेत्र के गांव तिस्सा में में भी नंदी बाबा ने अचानक दूध पीना शुरू कर दिया। फिर क्या वहां भी भक्तों ने नंदी बाबा को दूध पिलाया। लोगों का कहना है कि उन्होंने नंदी बाबा को दूध पिलाया है और नंदी बाबा ने उनका दूध पिया। लोग इसे सावन के महीने में भगवान शिव शंकर का करिश्मा मांग रहे हैं और साथ ही भगवान शंकर का आशीर्वाद भी। उनका कहना है कि ऐसा लग रहा है शिव शंकर ने हमारी महीनों की प्रर्थना सुन ली। इसके साथ ही लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं।
Updated on:
29 Jul 2019 09:20 am
Published on:
29 Jul 2019 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
