
मिक्स मार्शल आर्ट में इंडोनेशिया की नंबर वन खिलाड़ी को हराकर इस बेटी ने देश का नाम किया रोशन
मुजफ्फरनगर। मिक्स मार्शल आर्ट में इंडोनेशिया की नंबर वन खिलाड़ी को हरा कर भारत का नाम रोशन करने वाली भारत की एक बेटी खिलाड़ी पूजा तोमर का जनपद में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढाना की बेटी पूजा तोमर ने मिक्स मार्शल आर्ट में इंडोनेशिया की नंबर 1 खिलाड़ी प्रिंसिला को तीन राउंड के बॉक्सिंग मैच में 2 राउंड हराकर अपने देश का नाम रोशन किया।
कुश्ती मैच में जीतने के बाद गोल्ड बेल्ट लेकर पूजा तोमर इंडोनेशिया से अपने देश और मुजफ्फरनगर का नाम रोशन कर जब बुढाना पहुंची तो लोगों ने फूल मालाओं से पूजा तोमर का स्वागत किया। पूजा तोमर का कस्बे के बीच चरण सिंह तिराहे सेकड़ो की संख्या में खड़े लोगों ने पूजा का स्वागत किया।
इसके बाद पूजा ने चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने घर पहुंचकर रोड शो खत्म करने के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि आज के युग की बेटियों को पढ़ लिखने के साथ साथ ही बॉक्सिंग में भी हिस्सा लेना चाहिए और माता पिता को भी अपनी बेटियों को पढ़ाने के साथ साथ खेलों में भी हिस्सा लेना चाहिए, ताकि वह आगे बढ़कर अपने देश का नाम रोशन करें।
Published on:
29 Jan 2019 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
