
मुजफ्फरनगर। पहाड़ों में हो रही बारिश के चलते उत्तराखंड से सोनाली नदी में छोड़े गए पानी की वजह से जनपद मुज़फ्फरनगर के गंगा खादर के दर्जनों गांवो में पानी आने से क्षेत्र में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। जिसके चलते सोनाली नदी में भारी मात्रा में जलकुंभी के आने के कारण पानी रुक जाने की सूचना पर पुरकाजी क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रमोद उटवाल और एसडीएम सदर दीपक कुमार ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से जलकुंभी को बाहर निकलवाकर पानी चालू कराया।
इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों के साथ टैक्टर पर बैठकर बाढ़ से जूझ रहे गांवों और बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दरअसल, जनपद मुज़फ्फरनगर में थाना पुरकाजी क्षेत्र के खाद्दर इलाके के दर्जनों गांव प्रतिवर्ष बाढ़ से जूझते है शिवालिक पहाड़ियों से सोनाली नदी से पानी छोड़े जाने के कारण पानी भरने से किसानों को लाखों रुपये की फसल का नुकसान होता है।
जानकारी के अनुसार इस बार भी खाद्दर के गांव शेरपुर, रजकल्लापुर, रामनगर, खेड़की, भदौला, फर्कपुर, पांचाली आदि दर्जनों गांव में पानी भरने से फसलों के नुकसान होने की संभावना बनी हुई है। सूचना पर शुक्रवार को भाजपा विधायक प्रमोद उटवाल ने एसडीएम सदर दीपक कुमार, सिंचाई विभाग के एसडीओ अशोक जैन के साथ दौरा किया। जहां ग्रामीणों ने बताया कि रामनगर गांव के नाले की पटरी ऊंची होने के कारण रजकल्लापुर गांव में पानी रुक जाता है। विधायक और अधिकारियों ने उक्त समस्या का जल्दी ही समाधान का आस्वाशन दिया है।
Published on:
24 Jul 2021 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
