17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब आपके गली-मोहल्ले में आएगी खास वैन, खाने-पीने की चीजों की Free में कराएं जांच

Highlights: -योगी सरकार ने प्रदेश में चलाई 6 मोबाइल वैन -मुजफ्फरनगर में 11 से 17 मार्च तक रहेगी वैन -खाद्य सामग्री के सैंपल की रिपोर्ट तुरंत लगेगी पता

2 min read
Google source verification
screenshot_from_2021-03-12_13-07-22.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में सरकार ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता परखने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। जिसके चलते खाद्य पदार्थो की जांच के लिए मोबाइल वैन तैयार कराई हैं। जनपद मुजफ्फरनगर में भी जनजागरूकता के लिए एक मोबाइल वैन आई है। जिसे जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये मोबाइल वैन शहरी क्षेत्र से लेकर देहात के क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। जिसमें व्यापारियों या आम लोगों द्वारा किसी भी खाद्य पदार्थ की जांच निशुल्क कराई जा सकती है। जिसका परिणाम उन व्यापारियों व दुकानदारों और आम जनमानस को तुरंत ही बताया जाएगा।

यह भी पढ़ें: मिठाई बनाने के लिए यहां तैयार किया जा रहा था ऐसा खोया, पुलिस के छापे में बरामद हुई यह सामग्री

बता दें कि अभी तक खाद्य विभाग द्वारा व्यापारियों व दुकानदारों के यहां से सैंपलिंग भरकर बाहर लखनऊ व आगरा लैब भेजी जाती थी। जिसके परिणाम के लिए काफी दिनों का इंतजार करना पड़ता है। अब इसको और सुदृढ बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रदेश सरकार को 6 मोबाइल वैन दी गई है। यह मोबाइल वैन हर जनपद में जाएंगी। जिससे लोग इस वैन पर खाद्दय पदार्थो की सैम्पलिंग करा सकते है और इस मोबाईल वैन में उपस्थित अधिकारी तुरंत ही उसका परिणाम देंगे। इस मोबाइल वैन से जनमानस को जागरूक किया जाएगा। जिससे वे नकली खाद पदार्थों को खाने से बच सकें।

यह भी पढ़ें: UP में होली और पंचायत चुनाव में शराब की बिक्री को लेकर शासन स्तर जारी हुए ये निर्देश

11 से 17 मार्च तक जनपद में रहेगी वैन

अधिकारियों के मुताबिक जनपद में 11 मार्च से 17 मार्च तक मुजफ्फरनगर खाद्य कार्यालय को आयुक्त खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन लखनऊ द्वारा मोबाइल बैंक उपलब्ध कराई है। जिसका उद्देश्य आम जनमानस और खाद्य व्यापारियों में जागरूकता फैलाना है। इसके माध्यम से विभिन्न खाद्य पदार्थ जैसे खोया, दूध, पनीर, मसाले आदि की जांच की जाएगी। कोई भी आम जनमानस इसमें किसी भी खाद्य पदार्थ की जांच करा सकता है और कोई भी खाद्य व्यापारी अपने सामान की जांच करा सकता है। जिसका परिणाम भी उनको तुरंत ही बताया जाएगा।