मुजफ्फरनगर। जिले में थाना फुगाना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाईवे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार चार सगे भाई हाईवे पर जा गिरे। उन्हें पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक ने रौंद दिया। इससे चारों की मौत हो गई। मृतक छतेला गांव निवासी नूर मोहम्मद के बेटे बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि टक्कर मारने वाला ट्रक खेत में जा घुसा और उसका चालक घटनास्थल से फरार हो गया।