
मुजफ्फरनगर। शीत लहर के कारण सोमवार (Monday) को पूरे दिन तापमान 10 डिग्री से कम रहा। कड़कड़ाती ठंड में बच्चे कांपते हुए स्कूल गए थे। इसको देखते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश (West Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) और संभल (Sambhal) में डीएम (DM) ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी। वेस्ट यूपी के कई अन्य जिलों में भी मंगलवार को छुट्टी का ऐलान किया जा सकता है।
20 दिसंबर से सुबह 10 बजे खुलेंगें स्कूल
मुजफ्फरनगर की डीएम ने ठंड के प्रकोप को देखते हुए जनपद में 17 दिसंबर (December) यानी मंगलवार (Tuesday) से कक्षा 1 से आठ तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए। आदेश के अनुसार, शीतलहर को देखते हुए मुजफ्फरनगर में 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक कक्षा 1 से 8 तक के स्कलों में विंटर वैकेशन रहेगा। वहीं, 9 से 12 तक की कक्षाओं का समय सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक रहेगा। 20 दिसंबर को सीाी स्कूल सुबह 10 बजेंगे खुलेंगे। इस दौरान कार्यरत स्टाफ स्कूल में आएगा। डीएम ने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने को कहा है।
संभल में बढ़ सकती हैं छुट्टियां
मुजफ्फरनगर के अलावा संभल में भी शीतलहर को देखते हुए 16 दिसंबर को स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। बीएसएए के अनुसार, ठंड को देखते हुए छुट्टिया बढ़ाई जा सकती हैं। मुरादाबाद, गाजियाबाद, सहारनपुर, बागपत, मेरठ और बुलंदशहर में अभी स्कूलों की छुट्टियों को लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं। हालांकि, बुलंदशहर डीएम को कहना है कि एक-दो दिन में मौसम को देखते हुए अवकाश का ऐलान किया जा सकता है। वहीं, मुरादाबाद में प्राइवेट स्कूलों में विंटर वैकेशन 30 दिसंबर से शुरू होकर 10 दिन तक रहेंगी। जबकि कुछ स्कूल क्रिसमस से पहले 23 दिसंबर को बंद हो जाएंगे।
Updated on:
17 Dec 2019 09:16 am
Published on:
17 Dec 2019 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
