
मुजफ्फरनगर। जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र में रविवार को बारात में उस समय भगदड़ मच गई, जब बाराती डीजे पर नाच रहे थे। उस समय शराब के नशे में धुत बारातियो में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस कहासुनी में बाद में जमकर लात-घूंसे चले। इससे शादी के रंग में भंग पड़ गया। सरे बाजार बारातियों में आपस मे मारपीट से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में कई बारातियों को मामूली चोटें भी आई हैं। लात-घूंसों को चलते देख दूल्हा बग्गी से उतरकर भाग खड़ा हुआ। सूचना मलने पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक मामला शांत हो चुका था।
यह भी पढ़ें: UP Board Exam result: जब ईंट भट्टे में काम करने वाले मजदूर की बेटी को १२वीं में मिले 54 % नंबर, इसके बाद जो हुआ...
डीजे पर डांस करने को लेकर भिड़े बाराती
दरअसल, मुजफ्फरनगर के चरथावल कस्बे में हरिद्वार के थाना खानपुर के ग्राम मांडा बेल्ला से संजय की बारात आई थी। दोपहर करीब 4 बजे चढ़त के दौरान डीजे पर डांस करते समय किसी बात को लेकर बारातियो में आपस में ही विवाद हो गया। शराब के नशे में धुत बारातियो में जमकर लात-घूंसे चले। सरे बाजार बस स्टैंड पर लात-घूंसे चलने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है की इस घटना में कई बारातियों को चोटें भी आई हैं। मामला बिगड़ते देख दूल्हे राजा बग्गी से उतरकर चुपचाप भाग खड़े हुए। चरथावल पुलिस के मौके पर पहुंचने से मामला शांत हो चुका था।
रिश्तेदारों में विवाद होने की वजह से नहीं मिली तहरीर
घटना के बारे में एसपी सिटी ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की सूचना पर पहुंची थी मगर तब तक मामला शांत हो चुका था। आपस में रिश्तेदारों में विवाद होने की वजह से थाने में कोई तहरीर नहीं आई है। अगर कोई शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
30 Apr 2018 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
