26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोगों को बीमारी मुक्त बनाने के लिए किया जाएगा बड़ा काम, माथापच्ची में जुटे अफसर

जिलेभर में लगाया जाएगा दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला स्वास्थ्य मेले में सभी प्रकार का चेकअप होगा फ्री

2 min read
Google source verification
muzaffar_1.png

मुजफ्फरनगर. जिला कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने स्वास्थ्य विभाग और स्कूल प्रबंधकों के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे देशभर में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले को लेकर मंत्रणा की गई। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और स्कूलों के प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनपद मुजफ्फरनगर के कचहरी परिसर लोकवाणी सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने स्वास्थ्य विभाग एवं स्कूलों के प्रधानाचार्य के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन 23 से शुरू होकर 24 को समापन होगा। इस दौरान हर तरह की बीमारी का इलाज किया जाएगा। बताया जाता है कि इस बैठक में इन सभी बातों पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें: पुलिस ने ऐसे चोर गिरोह को किया गिरफ्तार, जिसकी सच्चाई आपके होश उड़ा देगी

इस मौके पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं, मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह हमारे जनपद में ही नहीं, बल्कि सभी जनपद में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाना है। इसमें हम एक मेला लगाकर उसमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराकर आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जागरूक करेंगे और उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे और उसमें सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं चाहे वह आयुर्वेद, होम्योपैथिक और एलोपैथी जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें: कोर्ट में आए साले और बहनोई के बीच हुई मारपीट तो नजारा देखकर सहम गए लोग

यह स्वास्थ्य मेला स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित होगा। इसमें सभी प्रकार की मुफ्त जांच रहेगी, सारे चेकअप किए जाएंगे, उनको 5 दिन का चेकअप के बाद जो निकल जाएंगे उनकी दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएगी इस तरह से रोज एक संपूर्ण मिला रहेगा जिसमें सभी प्रकार की लोगों की जांच उनके निदान के बारे में उनके दवाइयां और सभी प्रकार का प्रचार-प्रसार भी रहेगा। यहां बताया जाएगा कि किसके बारे में आपको जानकारी लेनी है, कौन सी बीमारी में क्या रोकथाम करनी है, यह सब चीजों के बारे में मेला लगाया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए बैठक आयोजित की गई थी। इसीलिए सभी विभाग के लोगों को बुलाया था। उनसे संबंधित तैयारियों को समय पूर्व पूरा करने की अपील की गई है। यह मेला 2 दिन का है, यह 23 और 24 नवंबर का यह जीआईसी मैदान में होगा।