
मुजफ्फरनगर। पिछले 48 घटें से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश जारी है। बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में एक बार फिर से गरज के साथ बारिश हुई है। इसके अलावा जनपद के कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई है। लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की मुसीबतें बढ़ा दी है। हालांकि, skymet weather की वेबसाइट ने आने वाले 24 घटें के लिए फिर अलर्ट जारी किया है।
यूपी के कई जिलों में पिछले दो दिनों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। यहां तक की अच्छी बारिश भी रिकॉर्ड की गई है। skymet weather विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश हो रही है। विक्षोभ की वजह से अगले 24 घंटों के दौरान यूपी के पश्चिमी क्षेत्र के अधिकांश जिलों में बारिश हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के आसार भी है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 14 मार्च को मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद में बारिश होने की संभावना है। हालांकि, शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। वहीं, 14 मार्च को भी बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से फसलों को नुकसान हो सकता है। 15 मार्च से बारिश में बारिश में कमी देखने को मिलेगी।
Updated on:
13 Mar 2020 04:13 pm
Published on:
13 Mar 2020 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
