
मुजफ्फरनगर। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक राज्यसभा में पास होने से देशभर में खुशी की लहर है। जनपद में जहां भाजपा ( BJP ) के जिला कार्यालय पर भाजपाइयों ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया, वहीं खतौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) व गृहमंत्री अमित शाह ( home minister amit shah ) के लिए धन्यवाद सभा का भी आयोजन किया गया।
यह कहा महामंडलेश्वर ने
धन्यवाद सभा में हरिद्वार से महामंडलेश्वर यतींद्रानंद और क्षेत्रीय विधायक विक्रम सैनी भी मौजूद रहे। इसमें महामंडलेश्वर ने कहा कि देश में खुशी की लहर है। देश का मुकुट कहे जाने वाले कश्मीर राज्य को आज अनुच्छेद 370 ( Article 370 ) से मुक्ति मिल गई है। अब जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश में एक कानून काम करेगा।
फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों की निंदा की
इस दौरान खतौली विधानसभा से भाजपा विधायक ( bjp mla ) विक्रम सैनी ने कश्मीर के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पर लगे कलंक को हटाया है। जिस तरह अनुच्छेद 370 हटा है, उसी तरह मंदिर का निर्माण भी होगा। उन्होंने कहा कि अमित शाह जब भी हंसते हैं तो समझो देश में कुछ बड़ा होने वाला है। उन्होंने फेसबुक पर आपत्तिजनक शब्द लिखने वालों की भी निंदा की। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर भी निशाना साधते हुए कहा कि महबूबा बेवफा निकली हैं। हमारे लिए तो उन्होंने बेवफाई की है।
Updated on:
07 Aug 2019 09:31 am
Published on:
07 Aug 2019 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
