Muzaffarnagar Murder : मुजफ्फरनगर के भौराकलां थाना क्षेत्र के गांव शिकारपुर के जंगल में हुई किसान की मर्डर ( Murder ) किसी बाहरी हमलावर ने नहीं बल्कि खुद किसान के बेटे ने ही किया था। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि, पकड़े गया हत्यारोपी बेटा अपने पिता यानी किसान के व्यवहार से बेहद क्षुब्ध था। किसान शराब पीकर नाबालिग बेटे को पीटता था। परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट होती थी। इसी से परेशान होकर बेटे ने ही अपने पिता की हत्या की थी।
पुलिस ने किसान के नाबालिग बेटे को हिरासत लेकर हत्या में इस्तेमाल किया गया फावड़ा भी बरामद कर लिया है। एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि, घटना रविवार सुबह की है। भौराकलां गांव से खबर मिली थी कि एक किसान की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई है। किसान का शव खेत में पड़ा है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और पूरे मामले की जांच शुरू की। किसान प्रदीप का शव जंगल में चारपाई पर पड़ा था। पता किया गया तो जानकारी मिली किसान की किसी से दुश्मनी नहीं थी।
इसी बीच किसान की पत्नी ने रिश्ते में जेठ लगने वाले गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी। पुलिस ने जांच की तो मामला अलग लगा। इसके बाद पुलिस ने किसान के बेटे के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि बेटा गायब है। इसके बाद पुलिस ने बेटे से पूछताछ की मामले की खुलासा हो गया। पुलिस ने जांच में पता चला कि पिता के व्यवहार से क्षुब्ध होकर बेटे ने ही इस वारदात को अंजाम दिया था। इतना ही नहीं हत्या की इस वारदात के बारे में अपनी मां को जानकारी देकर हत्यारोपी फरार हुआ था।
Published on:
17 Jun 2025 07:00 am