11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Muzaffarnagar Murder : बेटे ने ही की थी किसान की हत्या, वजह जानकर पुलिस भी हैरान

Muzaffarnagar Crime : हत्यारोपी बेटे ने पुलिस को बताया कि पिता शराब पीकर मारपीट करता था इसलिए मौत के घाट उतार दिया।

Murder
प्रतीकात्मक फोटो

Muzaffarnagar Murder : मुजफ्फरनगर के भौराकलां थाना क्षेत्र के गांव शिकारपुर के जंगल में हुई किसान की मर्डर ( Murder ) किसी बाहरी हमलावर ने नहीं बल्कि खुद किसान के बेटे ने ही किया था। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि, पकड़े गया हत्यारोपी बेटा अपने पिता यानी किसान के व्यवहार से बेहद क्षुब्ध था। किसान शराब पीकर नाबालिग बेटे को पीटता था। परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट होती थी। इसी से परेशान होकर बेटे ने ही अपने पिता की हत्या की थी।

फावड़े से गर्दन काटकर उतारा मौत के घाट ( Muzaffarnagar Murder )

पुलिस ने किसान के नाबालिग बेटे को हिरासत लेकर हत्या में इस्तेमाल किया गया फावड़ा भी बरामद कर लिया है। एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि, घटना रविवार सुबह की है। भौराकलां गांव से खबर मिली थी कि एक किसान की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई है। किसान का शव खेत में पड़ा है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और पूरे मामले की जांच शुरू की। किसान प्रदीप का शव जंगल में चारपाई पर पड़ा था। पता किया गया तो जानकारी मिली किसान की किसी से दुश्मनी नहीं थी।

नाबालिग बेटे के फरार होने से हुआ पुलिस को शक

इसी बीच किसान की पत्नी ने रिश्ते में जेठ लगने वाले गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी। पुलिस ने जांच की तो मामला अलग लगा। इसके बाद पुलिस ने किसान के बेटे के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि बेटा गायब है। इसके बाद पुलिस ने बेटे से पूछताछ की मामले की खुलासा हो गया। पुलिस ने जांच में पता चला कि पिता के व्यवहार से क्षुब्ध होकर बेटे ने ही इस वारदात को अंजाम दिया था। इतना ही नहीं हत्या की इस वारदात के बारे में अपनी मां को जानकारी देकर हत्यारोपी फरार हुआ था।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट मैच हारा तो जीतने वाले खिलाड़ी पर बोल दिया छुरे से हमला