12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Crime : क्रिकेट मैच हारा तो जीतने वाले खिलाड़ी पर बोल दिया छुरे से हमला

Crime : दो टीमों के बीच तीन मैंच हुए थे। तीनों बार एक ही टीम जीती। इससे हारने वाली टीम के खिलाड़ी ने क्षुब्ध होकर जीतने वाली टीम के खिलाड़ी पर हमला बोल दिया।

Attack
प्रतीकात्मक फोटो

Crime : सहारनपुर की ये घटना आपको हैरान कर देगी। बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में चल रहे एक क्रिकेट मैच के दौरान हारने वाली टीम के खिलाड़ी ने गुस्से में जीतने वाली टीम के सीने में छुरा घोंप दिया। इस वारदात को अंजाम देकर हमला करने वाला खिलाड़ी फरार हो गया जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे खिलाड़ी को अस्पताल भर्ती कराया गया है।

हमला करने के बाद भाग गया आरोपी ( Crime )

बिहारीगढ़ थाना पुलिस के अनुसार चानचक गांव में क्षेत्र की हो दो टीमों के बीच क्रिकेट मैच चल रहा था। इन टीमों के बीच एक के बाद एक तीन मैच हुए। इन मैच में तीनों बार एक ही टीम ने जीत हांसिल की। तीसरी बार की हार से गुस्सा होकर हारने वाली टीम के एक खिलाड़ी ने जीतने वाली टीम के खिलाड़ी प्रांकुर कंबोज पर धारदार से हमला बोल दिया। इस हमले में प्रांकुर गंभीर रूप से घायल हो गया। अचानक हुए इस हमले को देखकर अन्य खिलाड़ी भी मौके पर आ गए। यह देख आरोपी हमलावर खिलाड़ी मौके से फरार हो गया।

थाने पहुंचे खिलाड़ी का पुलिस ने कराया उपचार

इस हमले में घायल हुआ प्रांकुर शाम के समय पुलिस थाने पहुंचा और पूरी घटना बताई। थाना प्रभारी जावेद ने बताया कि घायल प्रांकुर ने हारने वाली टीम के एक युवक पर धारदार हथियार से हमला करने की बात बताई है। पहले प्रांकुर की हालत को देखते हुए उसे अस्पताल भिजवाया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद जो तहरीर इस मामले में आएगी उसी अनुसार आगे की कार्यवाही होगी। इस घटना ने एक बड़ा सवाल यह खड़ा कर दिया है कि क्या हार-जीत में अब युवा हमलावर हो रहे हैं?

यह भी पढ़ें: शक के चक्कर में खौफनाक वारदात…गर्भवती पत्नी को पेट्रोल डाल जिंदा जलाया,ऑपरेशन कर गर्भ से निकाला गया मृत बच्चा