8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक-युवती ने किया ऐसा काम कि पुलिस वाले ने थाने में करा दी प्रेमी युगल की शादी

इलाके गणमान्य लोग बने बाराती

3 min read
Google source verification
marriage in police station

युवक-युवती ने किया ऐसा काम कि पुलिस वाले ने थाने में करा दी प्रेमी युगल की शादी

मुजफ्फरनगर. पुलिस ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। एंटी रोमियों के नाम पर प्रेमी युगलों को परेशान करने का आरोप झेलने वाली पुलिस ने यहां एक प्रेमी जोड़े का घर बसाने का काम किया है। पुलिस के इस काम की पूरे इलाके में प्रशंसा हो रही है। पुलिस ने इस प्रेमी जोड़े का न सिर्फ उनके धार्मिक रीति-रिवाज से निकाह कराया, बल्कि थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने नवविवाहिता को 11 सौ रुपए बतौर कन्यादान देकर घर के लिए रवाना किया। प्रेमी युगल के अनुसार पिछले 5 सालों से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले दोनों के परिजनों में शादी को लेकर सहमति भी बन गई थी। मगर किन्ही कारणों से युवती शबनम के परिजनों ने शादी करने से इंकार कर दिया था। इससे प्रेमी युगल को काफी आघात हुआ। अब जब युवती के परिजन उसकी शादी कहीं और करने जा रहे थे तो इससे नाराज होकर युवती घर से भागकर अपने प्रेमी नदीम के पास पहुंच गई। जहां वे नगर पंचायत चरथावल के चेयरमैन सत्येंद्र त्यागी की मदद से थाने पहुंचे और पूरा मामला थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी को बताते हुए गणमान्य लोगों की मौजूदगी में प्रेमी युगल का थाने में ही निकाह करा दिया गाया।

यह भी पढ़ेंः यूपी पुलिस के इस जवान के नाम का विदेशों में भी बज रहा है डंका

मामला थाना चरथावल का है। यहां चरथावल के नगर पंचायत चेयरमैन सत्येंद्र त्यागी और कस्बे के अन्य कई गणमान्य लोग एक प्रेमी जोड़े को लेकर पहुंचे। यहां उन्होंने थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी को प्रेमी जोड़ों की स्थिति के बारे में अवगत कराया। इसके बाद उनका निकाह कराने का फैसला लिया। फिर थाना प्रभारी ने मामला सामाजिक स्तर का होने की वजह से प्रेमी युगल का थाने में ही विवाह करा दिया और नव दंपति को आशीर्वाद देकर वहां से रवाना किया। इसके साथ ही नवविवाहिता को कन्यादान के रूप में 11 सौ रुपया देकर थाने से विदा किया।

यह भी पढ़ेंः महिला ने 8 माह की बच्ची के साथ की ऐसी हरकत कि देखने वालों में भी मच गया कोहराम

आपको बता दें की जनपद सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र के निवासी शबनम पुत्री जमील और जनपद मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के कस्बा चरथावल की मुर्दा पट्टी निवासी नदीम पुत्र दिलशाद का पिछले 5 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दुल्हा नदीम की अगर माने तो कुछ दिन पहले युवती के परिजनों ने दोनों का निकाह करने का भी मन बनाया और रिश्ता भी तय हो गया था। अगर कुछ कारण से युवती के परिजनों ने फिर रिश्ते को मना कर दिया। इसके बाद युवती का विवाह कहीं और कराने की बात शुरू कर दी, जिसकी भनक युवती को लगी तो युवती 2 दिन पहले अपने घर से फरार होकर सीधे अपने प्रेमी के घर चरथावल पहुंच गई। यहां आकर उसने पूरा वाक्य अपने प्रेमी और उसके परिजनों को बताया, जिसके बाद युवक के परिजन युवक-युवती को लेकर चरथावल के नगर पंचायत चेयरमैन सत्येंद्र त्यागी के यहां पहुंचे। जहां उन्होंने पूरा मामला सत्येंद्र त्यागी को बता और प्रेमी युगल का निकाह करने की मांग रखी, जिसके बाद सत्येंद्र त्यागी कुछ सभासद और अन्य गणमान्य लोगों के साथ थाने पहुंचे और पूरा वाकिया चरथावल थाने के थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी को बता। इसके बाद थाना प्रभारी ने गणमान्य लोगों की मौजूदगी में प्रेमी जोड़े का निकाह कराया और उन्हें आशीर्वाद देकर विदा किया।

यह भी पढ़ेंः अब घर बैठे अपने मोबाइल फोन से बुक करें जनरल रेल टिकट, ऐसे करें बुकिंग

जनपद मुजफ्फरनगर में थाने में विवाह कराने का यह पहला मामला नहीं है, बल्कि इससे पहले भी प्रेमी जोड़ों के अलग-अलग थानों में कई विवाह कराए जा चुके हैं। थाना प्रभारी के इस प्रयास कि लोग भी तारीफ करते नजर आ रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग