
मुजफ्फरनगर: रात में एक ही समय दो एनकाउंटर, पुलिस ने गौकशी करने वाले को गोली मारकर गौवंश को बचाया- देखें वीडियो
मुजफ्फरनगर। जनपद में शनिवार रात को एक ही समय में पुलिस की बदमाशों से दो जगह मठभेड़ हुई। इसमें एक गौकश को भी गोली लगी है जबकि एनकाउंटर में रतनपुरी थाने का टॉपटेन बदमाश भी घायल हुआ है। मुठभेड़ के दौरान दाे बदमाश भागने में कामयाब रहे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। दोनों एनकाउंटर शनिवार रात करीब 10 बजे हुए।
जंगल में गौकशी की मिली थी सूचना
शनिवार रात को खतौली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश जंगल में गौकशी करने वाले हैं। पुलिस ने गौकशों को जंगल में दबोचना चाहा तो उन्होंने फायरिंग कर दी। बदमाश जंगल के रास्ते फरार होने लगे तो पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को ललकारा। इसके बाद दोनों ओर से गोलियां चलने लगीं। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से बाइक, तमंचा, कारतूस व गाय काटने के उपकरण बरामद किए हैं।
गौकश का भाई हुआ फरार
घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी पहचान हसीन के रूप में हुई है जबकि फरार बदमाश हसीन का भाई मोहसिन बताया जा रहा है। उन पर गोकशी सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को मौके से गाय का बछड़ा भी मिला है। अगर पुलिस थोड़ा लेट हो जाती तो बछड़े की जान जा सकती थी। सीओ खतौली आशीष प्रताप का कहना है कि पुलिस ने फरार मोहसिन की तलाश में भी टीम गठित कर दी है। उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
रतनपुरी थाना क्षेत्र में हुई दूसरी मुठभेड़
दूसरी मुठभेड़ रतनपुरी थाना क्षेत्र में हुई है। इसमें रतनपुरी थाने का टॉपटेन बदमाश भनवाड़ा निवासी लुकमान उर्फ लुक्की पुत्र जमशेद गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फरार बदमाश की तलाश में जंगल मे काॅम्बिंग की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए बदमाश पर हत्या का प्रयास, लूट, चोरी और गैंगस्टर जैसे संगीन मामलों में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। उसके साथी की पहचान की जा रही है।
Published on:
07 Jul 2019 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
