
,,
मुजफ्फरनगर ( muzaffarnagar police) सात जुलाई को भारत फाइनेंसर कंपनी के कर्मचारी शुभम से दिनदहाड़े हुई 80 हजार की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस लूट के आराेप में एक अभियुक्त काे गिरफ्तार किया है जिसका नाम हसीन कुरैशी निवासी मुजफ्फरनगर है।
इसकी गिरफ्तारी मुठभेड़ के दाैरान हुई है। पुलिस के अनुसार इसके कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस व 20 हजार की नकदी और एक सफेद रंग की अपाचे बाइक भी बरामद हुई है। एसपी देहात नेपाल सिंह ने बताया कि सात जुलाई को तितावी थाना इलाके में भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 80 हजार रुपये लूट लिए गए थे। इस वारदात काे बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े अंजाम दिया था।
( UP Crime News.Crime News In Hindi ) घटना के बाद से ही पुलिस टीमें घटना के खुलासे के लिए लगी हुई थी। पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरे बदमाश को धौलरी मोड से गिरफ्तार कर लिया। इस दाैरान हुई मुठभेड़ के बीच पकड़े गए बदमाश के साथी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से तमंचा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और लूटी गई कुल रकम से 20 हजार रुपये की नकदी व एक सैमसंग मोबाइल बरामद किया है। बताया कि, पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
Updated on:
26 Jul 2020 09:18 am
Published on:
26 Jul 2020 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
