
मुजफ्फरनगर में पुलिस परिवार की आेर से लगे ऐसे पोस्टर, पढ़कर उड़ी अधिकारियों व खुफिया विभाग की नींद- देखें वीडियो
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद जेल गए पुलिसकर्मियों के पक्ष में उतरे पुलिसकर्मियों के बाद अब पुलिस परिवार की ओर से जनपद मुज़फ्फरनगर के चौराहे पर पोस्टर चिपकाकर शासन से कुछ मांगें की गई हैं। जिले के व्यस्त नॉवल्टी चौराहे पर एक खंबे पर चिपके कुछ पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं। पोस्टर पर नीचे उत्तर प्रदेश पुलिस समस्त परिवार लिखा हुआ है। इसमें पुलिस से संबंधित कुछ समस्याओं का उल्लेख किया गया है।
यह लिखा है पोस्टर में
इसमें 'शांत नहीं हम मौन हैं, 2019 में बताएंगे हम कौन हैं' स्लोगन का भी इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही इसमें पुलिस की कई समस्याओं को लिखा गया है। इस बारे में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि यह किसी शरारती तत्व की खुराफात है। उनके यहां किसी भी पुलिसकर्मी को कोई समस्या नहीं है। जो भी इसमें दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल व्यस्त चौराहे पर इस तरह के पोस्टर लगने से मुजफ्फरनगर के खुफिया विभाग और पुलिस अधिकारियों की नींद उड़ गई है।
यह भी पढ़ें:कंपनी मालिक से मांगी देश की सबसे बड़ी रंगदारी
Published on:
23 Oct 2018 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
