26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीरो ड्रग्स अभियान: 8500 लीटर अल्‍कोहल बरामद, 1 करोड़ की बनाई जा सकती है शराब

Highlights Muzaffarnagar के SSP ने चलाया हुआ है जीरो ड्रग्स अभियान जौली रोड स्थित गांव बिलासपुर के निकट गोदाम पर मारा छापा पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो हुए फरार

less than 1 minute read
Google source verification
vlcsnap-2020-02-24-12h06m53s008.png

मुजफ्फरनगर। जनपद में एसएसपी अभिषेक यादव (SSP Abhishek Yadav) ने जीरो ड्रग्स अभियान चलाया हुआ है। इसके चलते थाना सिखेड़ा पुलिस (Police) व आबकारी विभाग की टीम ने एक गोदाम पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में अल्कोहल बरामद किया है। इससे करीब 1 करोड़ रुपये की अवैध शराब बनाकर बेची जा सकती है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य दो फरार हैं।

यह भी पढ़ें:Ghaziabad SSP की सराहनीय पहल, गली-मोहल्‍लों में होने वाले क्राइम की इस नंबर पर करें शिकायत

अवैध केमिकल के कारोबार की मिली थी सूचना

सिखेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली थी कि जौली रोड स्थित गांव बिलासपुर के निकट एक गोदाम में अवैध कैमिकल का कारोबार चल रहा है। सिखेड़ा थाना प्रभारी अजय कुमार ने आबकारी विभाग की टीम को लेकर देर रात गोदाम में छापा मारा गया। मौके से भारी मात्रा में ड्रम बरामद किए हैं। पुलिस ने एक आरोपी सोनू निवासी कुकड़ा को गिरफ्तार किया है। दूसरे आरोपी प्रवेश निवासी इंदिरा कॉलोनी थाना सिविल लाइन को पुलिस ने दबिश के दौरान गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें:Ghaziabad: होली के लिए तैयारी हुई शुरू, ट्रक से मिली 400 पेटी शराब

यह कहा पुलिस अधिकारी ने

एसपी सिटी (SP City) सतपाल अंतिल ने बताया कि पुलिस को गोदाम से लगभग 10 छोटी केन, 44 ड्रम रेक्टिफाइड स्पिरिट और 140 खाली समेत कई उपकरण मिले हैं। 8500 लीटर रेक्टिफाइड से करीब एक करोड़ रुपये की अवैध शराब बनाई जा सकती है।