25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Muzaffarnagar: टीचर ने छात्र को सहपाठियों से पिटवाया, राहुल गांधी बोले ये BJP के फैलाए केरोसिन की आग, देखें वीडियो

Muzaffarnagar school Video goes viral Rahul Gandhi says BJP responsibl मुजफ्फरनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें स्कूल टीचर धर्म विशेष पर टिप्पणी करते हुए एक छात्र को दूसरे छात्रों से पिटवा रही हैं। राहुल गांधी ने इस घटना के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है।

2 min read
Google source verification
_muzaffarnagar_video.jpg

वायरल वीडियो

Muzaffarnagar school Video goes viral Rahul Gandhi says BJP responsibl यूपी के मुजफ्फरनगर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक स्कूल का है जिसमें शिक्षिका एक बच्चें को क्लास के दूसरे बच्चों से पिटवाती हुई दिखाई दे रही है। शिक्षिका के पास क्लास में ही एक व्यक्ति बैठा हुआ है और शिक्षिका इस व्यक्ति से धर्म विशेष की महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए सुनाई पड़ती हैं। इस वीडियो के सोशल मीडिया Social Media पर वायरल होने के बाद मामला गरमा गया है। मुजफ्फरनगर पुलिस Muzaffarnagar Police ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।

Rahul Gandhi राहुल गांधी ने भाजपा BJP पर साधा निशाना
इस वीडियो Voiral Video के बारे में ट्वीट Tweet करते हुए कांग्रेस नेता Congress Leader राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ' मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का जहर घोलना, स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफरत का बाजार बनाना- एक शिक्षक देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता। ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है। बच्चे भारत का भविष्य हैं, उन्हे नफरत नहीं बल्कि हम सभी को मिलकर मोहब्बत सिखानी है।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर Muzaffarnagar में हुए दंगों के बाद एक बार फिर से मुजफ्फरनगर इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड trending कर रहा है। ट्वीटर यानी एक्स से लेकर सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो या तो वायरल हो रहा है या इसकी बात की जा रही है। मुजफ्फरनगर पुलिस से अपील की जा रही है कि महिला शिक्षिका Teacher के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई action अमल में लाई जाए। फिलहाल पुलिस का यही कहना है कि पूरी घटना की जांच की जा रही है।

बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग