
एसएसपी ने अचानक ही कर्इ पुलिसकर्मियों का कर दिया ट्रांसफर, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
मुजफ्फरनगर।यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने जनपद की कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव कर दिया है। किसी का थाना बदला तो किसी को हटाकर क्राइम ब्रांच भेज दिया है।इसके बाद से जिले में हड़कंप मचा हुआ है।वहीं एसएसपी की कार्रवार्इ से कर्इ थाना प्रभारी का पद चाहने वाले दरोगाओं व इंस्पेक्टरों में भी गहमागहमी शुरू हो गर्इ है।
इन्हें बनाया गया नया थाना प्रभारी आैर दी गर्इ जिम्मेदारी
मुज़फ्फरनगर जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बुधवार को पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल किया है।इसमें एसएसपी ने थाना प्रभारी शाहपुर के पद पर तैनात प्रभारी निरीक्षक कुशलपाल सिंह को थाना मीरापुर का नया प्रभारी नियुक्त किया है।थाना सिविल लाइन में प्रभारी निरीक्षक अपराध के पद पर तैनात इंस्पेक्टर यशपाल सिंह को शाहपुर थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। वहीं थाना भौराकला प्रभारी आनंद देव मिश्रा को थाना जानसठ के नए प्रभारी की जिम्मेदारी दी है।साथ ही थाना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र की गढ़ी सखावत पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को थाना भौराकला का नया प्रभारी नियुक्त किया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रुड़की चुंगी चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक राजेंद्र गिरी को थाना रामराज का नया प्रभारी बनाया गया है।थाना रामराज प्रभारी कुलदीप सिंह को अपराध शाखा भेजा गया है।
कर्इ थाना प्रभारियों को भेजा क्राइम ब्रांच
वहीं जबकि सर्वेश सिंह को अपराध शाखा से थाना सिखेड़ा का नया प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजा गया है। थाना सिखेड़ा प्रभारी एचएन सिंह को (क्राइम ब्रांच) अपराध शाखा भेजा गया है।अपराध शाखा से संतोष कुमार त्यागी को चरथावल का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।पुरकाजी के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अपराध सुधीर कुमार को सर्विलांस सेल का नया प्रभारी बनाया गया है।थाना मीरापुर प्रभारी मनोज चौधरी को थाना पुरकाजी का वरिष्ठ उपनिरीक्षक नियुक्त किया गया है।एसएसपी द्वारा किये गए थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्रों के बदलाव के चलते पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
Published on:
15 Nov 2018 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
