
मुजफ्फरनगर। जनपद में थाना ककरौली (Kakrauli Thana) एक बार फिर चर्चा में आ गया है। थाने में जहां एक दशक पहले सांपों का डेरा लगा रहता था, वहीं अब इस थाने में रहने वाले पुलिसकर्मियों को 'भूत' का डर सता रहा है। बताया जा रहा है कि थाने में तैनात पुलिसकर्मी अकेले कमरे में सोना तो दूर, अंदर जाने से भी डर रहे हैं। बुजुर्ग पुलिसकर्मियों द्वारा थाना परिसर में पूजा-पाठ कराए जाने की चर्चा चल रही है।
शाम होते ही छा जाता है सन्नाटा
पुलिसकर्मी भी सुबह-शाम पूजा करने का मौका अपने हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं। हालांकि, पुलिस अधिकारी ऐसे किसी भी मामले से इंकार कर रहे हैं। चर्चा है कि मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के ककरौली थाने पर तैनात पुलिसकर्मी आजकल 'भूत' से डरकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। शाम होते ही थाना परिसर पर सन्नाटा छा जाता है। बताया जा रहा है कि करीब दो माह पहले जब एक पुलिसकर्मी कमरे में सोया हुआ था तो अचानक उसको रसोई के बर्तन खड़कने की आवाज आई। उसने रसोई में जाकर देखा तो कुछ अजीब सा महसूस हुआ। उसने दूध गर्म कर पीया। इसके बाद उसको अचानक कंधों पर भारी वजन सा महसूस हुआ। वह रसोई से निकलकर कमरे में चारपाई पर लेट गए। इस बीच उसको अपने सीने पर किसी के बैठने और पांव को पकड़ने का एहसास हुआ। एक दिन दूसरे पुलिसकर्मी को कमरे में सामान बिखरा हुआ मिलने की चर्चा है।
यह कहा पुलिस अधिकारी ने
इस बारे में सीओ भोपा राम मोहन शर्मा का कहना है कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है। फिर भी वे कर्मचारियों से पूछताछ करेंगे। जबकि ककरौली के थाना प्रभारी विजय कुमार का कहना है कि यहां कोई 'भूत' नहीं है। उन्हें यहां कई माह हो चुके हैं। बता दें कि थाना ककरौली में लगभग दो दशक पहले सांपों का डेरा लगा रहता था। वहां आए दिन सांप निकलते रहते थे। इस वजह से थाने की हर दीवार पर सपेरे का फोन नंबर भी लिखा रहता था।
Updated on:
07 Dec 2019 03:34 pm
Published on:
07 Dec 2019 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
