3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Muzaffarnagar: ककरौली थाने में ‘भूत’ की उड़ी चर्चा

Highlights एक बार फिर चर्चा में आया Muzaffarnagar का ककरौली थाना थाने में रहने वाले पुलिसकर्मियों को सता रहा है 'भूत' का डर थाना ककरौली में लगभग दो दशक पहले लगा रहता था सांपों का डेरा

2 min read
Google source verification
photo6293951221836392628_1.jpg

मुजफ्फरनगर। जनपद में थाना ककरौली (Kakrauli Thana) एक बार फिर चर्चा में आ गया है। थाने में जहां एक दशक पहले सांपों का डेरा लगा रहता था, वहीं अब इस थाने में रहने वाले पुलिसकर्मियों को 'भूत' का डर सता रहा है। बताया जा रहा है क‍ि थाने में तैनात पुलिसकर्मी अकेले कमरे में सोना तो दूर, अंदर जाने से भी डर रहे हैं। बुजुर्ग पुलिसकर्मियों द्वारा थाना परिसर में पूजा-पाठ कराए जाने की चर्चा चल रही है।

यह भी पढ़ें:Unnao रेप पीड़ि‍ता की मौत के बाद कुमार विश्‍वास बोले- असंतोष व बेचैनी की आग को पहचानो हुकमरानों, वरना कुर्सी सहित जलोगे

शाम होते ही छा जाता है सन्‍नाटा

पुलिसकर्मी भी सुबह-शाम पूजा करने का मौका अपने हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं। हालांकि, पुलिस अधिकारी ऐसे किसी भी मामले से इंकार कर रहे हैं। चर्चा है क‍ि मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के ककरौली थाने पर तैनात पुलिसकर्मी आजकल 'भूत' से डरकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। शाम होते ही थाना परिसर पर सन्‍नाटा छा जाता है। बताया जा रहा है क‍ि करीब दो माह पहले जब एक पुलिसकर्मी कमरे में सोया हुआ था तो अचानक उसको रसोई के बर्तन खड़कने की आवाज आई। उसने रसोई में जाकर देखा तो कुछ अजीब सा महसूस हुआ। उसने दूध गर्म कर पीया। इसके बाद उसको अचानक कंधों पर भारी वजन सा महसूस हुआ। वह रसोई से निकलकर कमरे में चारपाई पर लेट गए। इस बीच उसको अपने सीने पर किसी के बैठने और पांव को पकड़ने का एहसास हुआ। एक दिन दूसरे पुलिसकर्मी को कमरे में सामान बिखरा हुआ मिलने की चर्चा है।

यह भी पढ़ें:Swastik ने 167 गेंदों पर 585 रन बनाकर रचा विश्व रिकॉर्ड, 52 छक्के लगाए पारी में

यह कहा पुलिस अधिकारी ने

इस बारे में सीओ भोपा राम मोहन शर्मा का कहना है कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है। फिर भी वे कर्मचारियों से पूछताछ करेंगे। जबक‍ि ककरौली के थाना प्रभारी विजय कुमार का कहना है कि यहां कोई 'भूत' नहीं है। उन्‍हें यहां कई माह हो चुके हैं। बता दें क‍ि थाना ककरौली में लगभग दो दशक पहले सांपों का डेरा लगा रहता था। वहां आए दिन सांप निकलते रहते थे। इस वजह से थाने की हर दीवार पर सपेरे का फोन नंबर भी लिखा रहता था।