मुजफ्फरनगर। सड़क सुरक्षा अभियान के समापन पर परिवहन विभाग ने गुरुवार (Thursday) को स्कूल प्रबंधकों के साथ एक बैठक की। इस दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधकों को छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक कचहरी परिसर स्थित जिला पंचायत के चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) सभागार में हुई। इसमें बताया गया कि स्कूल छात्रों को सड़क सुरक्षा के संबंघ में जागरूक करें। साथ ही उनको हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करने को कहें। 20 से 25 जनवरी तक समस्त स्कूली वाहनों की जांच की जाएगी।