17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pulwama Attack: पाकिस्‍तान मुर्दाबाद और वंदेमातरम् के नारे लगाते हुए जवानों ने मोदी से की सबसे बड़ी मांग

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद युवाओं की आंखाें में नमी के साथ दिखा गुस्‍सा

less than 1 minute read
Google source verification
muzaffarnagar

Pulwama Attack: पाकिस्‍तान मुर्दाबाद और वंदेमातरम् के नारे लगाते हुए जवानों ने मोदी से की सबसे बड़ी मांग

मुजफ्फरनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकी हमले के कारण 40 से ज्‍यादा जवान शहीद हो गए हैं, जबक‍ि कई अब भी गंभीर रूप से घायल हैं। इसके चलते देश के हर नागरिक की आंखें नम हैं। उनमें अातंकियों और पाकिस्‍तानियों को लेकर गुस्‍सा भी देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:Big Breaking : Pulwama terror attack- 3 दिन पहले जल्द वापस आने का कह, ड्यूटी गया था प्रदीप, अभी शव के बारे में कोई जानकारी नहीं

आंखों में नमी के साथ दिखा गुस्‍सा

जनपद मुजफ्फरनगर के थाना खतौली क्षेत्र में गुरुवार को युवाओं को जब आतंकी हमले के कारण सीआरपीएफ के जवानों के शहीद होने की सूचना मिली तो उनकी आंखें नम हो गई। इसके बाद कई युवाओं ने खतौली के जानसठ तिराहे पर इकट्ठा होकर कैंडल मार्च निकालकर आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वे पाकिस्‍तान मुर्दाबाद , भारत माता की जय, देश के शहीद जवानों की जय और वंदेमातरम् के नारे लगा रहे थे। सभी जवान देश की सरकार से इसका बदला लेने की मांग कर रहे थे। कैंडल मार्च में शामिल हिमांश्‍ाु का कहना है, जो हमारे जवान शहीद हुए हैं। हमारी श्रद्धांजलि उनके लिए है। सरकार से अनुराेध है क‍ि इन शहीद जवानों का बदला इस तरह लें कि वे याद रखें क‍ि उन्‍होंने क्‍या जुर्म किया है। वहीं, जतिन जैन ने कहा, पुलवामा में शहीद हुए जवानों को देखते हुए लोगों में बहुत आक्रोश है। बहुत लोगां की आंखों में नमी है। हमने कैंडल मार्च निकाला है। आशा करते हैं कि जल्‍द से जल्‍द सरकार इसका बदला लें।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हमले के बाद यहां का सैनिक लापता