8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आठ महीने पहले हुई थी शादी, फिर हुआ कुछ ऐसा की दे दी जान

छेड़छाड़ से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या आरोपी शादी के बाद भी कर रहा था छेड़छाड़ 6 माह की गर्भवती बताई जा रही विवाहिता

2 min read
Google source verification
suicide

आठ महीने पहले हुई थी शादी, फिर हुआ कुछ ऐसा की दे दी जान

मुजफ्फरनगर. पिछले काफी समय से एक दबंग पड़ोसी की ओर से छेड़छाड़ कर परेशान करने के कारण एक विवाहिता ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। विवाहिता की 8 माह पहले शादी होने के बाद भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। पीड़िता का परिवार गरीब होने की वजह से वह इसकी शिकायत भी नहीं कर पाए तो आरोपी दबंग की हरकतें बढ़ती गई। नतीजा यह हुआ कि 6 माह की गर्भवती विवाहिता ने अपने घर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: अपने गांव में मतदान केन्द्र बनवाने पर ग्राम प्रधान अनीस को पुलिस वालों ने घेरकर जानवरों की तरह पीटा
मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है, जहां गांव सरवट के मोहल्ला हाजीपुर में शनिवार को एक 6 माह की गर्भवती विवाहिता द्वारा अपने ही घर में पंखे से लटककर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार नगमा पुत्री अनीस की शादी 8 माह पहले थाना शाहपुर क्षेत्र के आदमपुर निवासी कासिम के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि नगमा के साथ पड़ोस का ही एक युवक काफी समय से छेड़खानी करता था, लेकिन पीड़िता के परिजनों के गरीब होने के कारण इसकी पुलिस में शिकायत नहीं की, बल्कि उसकी शादी कर दी मगर आरोपी उसकी शादी के बाद भी नहीं माना और लगातार उसके साथ छेड़खानी की घटनाओं को अंजाम देता रहा। सूत्रों के अनुसार आरोपी मृतका के ससुराल तक भी पहुंच गया, जिससे डरी सहमी नगमा कुछ दिन पहले अपने पिता के घर आई और घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका को 6 माह की गर्भवती भी बताई जा रही है, फिलहाल मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।