
Video: जिले में इस आईपीएस के चार्ज लेते ही पुलिस पर फायर कर फरार हुआ ये कुख्यात बदमाश, दबिश में जुटी पुलिस
मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का दूसरे जिले में तबादला होने और नये कप्तान के आते ही शातिर कुख्यात बदमाश फरार हो गया। कुख्यात बदमाश रोहित उर्फ सांडू पुलिस पर फायरिंग कर पुलिस कस्टडी से उस समय फरार हो गया। जब उसे जनपद मिर्जापुर के जिला कारागार से मुजफ्फरनगर पेशी पर लाया गया था। यहां से पेशी से वापस मिर्जापुर लौटते समय बदमाशोंं ने पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर कुख्यात अपराधी रोहित उर्फ सांडू को लेकर फरार हो गये। वारदात के बाद जिले में हड़कंप मच गया। पुलिस फरार बदमाश रोहित उर्फ सांडू का पता लगाने में जुट गई है। पर हत्या लूट और रंगदारी सहित लगभग 38 मुकदमे दर्ज है जो फिलहाल मिर्जापुर जेल में बंद था
पुलिस कस्टडी में पेशी पर आया था कुख्यात बदमाश
दरअसल क्राइम कैपिटल के नाम से विख्यात मुजफ्फरनगर जिले में पिछले लगभग 1 साल से एसएसपी के पर पर तैनात सुधीर कुमार सिंह का तबादला गाजियाबाद हो गया। उनकी जगह जिले प्रभार संभालने नये कप्तान अभिषेक यादव पहुंचे। मंगलवार को उनके द्वारा जिले का चार्ज संभालने के मात्र 2 घंटे के अंदर ही बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर जनपद के कुख्यात अपराधी रोहित उर्फ सांडू को पुलिस कस्टडी से छुड़ा लिया। रोहित उर्फ सांडू मिर्जापुर जिला कारागार से मुजफ्फरनगर कोर्ट में पेशी पर लाया गया था। पेशी के बाद पुलिस उसे वापस मिर्जापुर ले जाने के लिए निकल गई। जैसे ही पुलिस पार्टी रोहित को लेकर थाना जानसठ क्षेत्र के पानीपत खटीमा मार्ग पर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके, तभी हथियारबंद कई बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
पुलिस पर फायरिंग कर कुख्यात बदमाश को ले भागे साथी
पुलिस पर फायरिंग कर बदमाश रोहित उर्फ सांडू को लेकर फरार हो गये। वहीं इस फायरिंग में दरोगा दुर्ग विजय सिंह गोली लगने से घायल हो गये। मौके पर हेड कांस्टेबल अखिलेश राय, सुनील उपाध्याय और सुनील प्रजापति सहित फोहरी यादव ने बदमाशों का पीछा किया। लेकिन तब तक बदमाश रोहित सांडू को कार में बिठाकर फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसएसपी अभिषेक यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस द्वारा जंगलों में बदमाशों को ढूंढने के लिए कांबिंग की गई। मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। वहीं घायल दरोगा दुर्ग विजय सिंह को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर लाया गया है।
फरार बदमाश पर दर्ज हैं 38 मुकदमें
फरार बदमाश रोहित उर्फ सांडू थाना मंसूरपुर क्षेत्र का रहने वाला है। जिस पर लूट, हत्या और रंगदारी के लगभग 38 मुकदमे दर्ज है। पिछले काफी समय से वह मिर्जापुर जेल में बंद था। संभावना जताई जा रही है कि रोहित उर्फ सांडू जल्दी क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।
Published on:
02 Jul 2019 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
