5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब मैं मामी नहीं रही…महिला ने भांजे संग तोड़ दी रिश्तों की सारी सीमाएं, पति के घर लौटने से पहले ही भागी

Love Affair: 26 साल के भांजे को 35 साल की मामी से प्यार हो गया। दोनों बिना बताए घर से फरार हो गए। मोबाइल पर पत्नी की बात सुनकर मामा अवाक रह गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Aunt nephew love affair, Nephew elopes with aunt ,Viral love story Uttar Pradesh, Muzaffarnagar love scandal ,Aunt runs away with nephew ,Love beyond relations India ,Indian taboo relationships ,Married woman elopes with nephew्र Shocking love affair India ,Forbidden love story India, Viral relationship news UP, Bhanja mami love story ,Woman leaves husband for nephew, Romantic scandal UP, Love vs family dram,Real life unusual love story, Desi viral couple news, 2025 trending news, Woman runs away with younger man, Mami affair with bhanja

यूपी के मुजफ्फरनगर से लव अफेयर का अनोखा मामला सामने आया है। यहां 26 साल के भांजे को तीन बच्चों की मां और अपनी मामी से प्यार हो गया। एक दिन मामा घर से बाहर थे तभी भांजा मामी को लेकर फरार हो गया।

घर का नजार देखकर किसान हैरान

मामला जानसठ कोतवाली क्षेत्र के तिसंग गांव का है। पीड़ित पति के मुताबिक, "19 मार्च का दिन था। वह पत्नी के साथ खेत पर काम कर रहा था। दोपहर में पत्नी ने बताया कि तबीयत ठीक नहीं लग रही। सीने में दर्द हो रहा है। इस पर उसने पत्नी को घर भेज दिया। जब खेत से लौटा तो पत्नी घर पर नहीं मिली। पत्नी को फोन किया तो बताया कि भांजे के साथ चली गई है। अब दोनों साथ में रहेंगे। इस पर उसने कहा कि लोग क्या कहेंगे? वापस आ जाओ। लेकिन पत्नी नहीं मानी। बोली कि अब वह मेरा भांजा नहीं, प्यार है।

'ज्यादा बोलोगे तो नीले ड्रम में मिलोगे'

पीड़ित ने लोक-लाज की डर से इस बात को करीब एक महीने तक छुपाए रखा। कई बार मोबाइल पर पत्नी से बात भी की, लेकिन वह नहीं मानी। धमकी दी कि ज्यादा बोलोगे तो नीले ड्रम जैसा हाल कर दूंगी। इस पर पीड़ित शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा और शिकायती पत्र दिया।

यह भी पढ़ें:मामी हूं तुम्हारी…फिर भी नहीं रुका भांजा, मामा के घर से जाते ही लेकर भागा

मामी-भांजे के उम्र में काफी अंतर

पीड़ित ने बताया कि भांजा मेरी पत्नी यानी अपनी मामी को लेकर फरार हो गया है। सोने-चांदी के जेवरात व 40 हजार नकदी भी ले गया है। दोनों की उम्र में काफी फासला है। उसकी और पत्नी के तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। फोन पर वापस आने की बात पर पत्नी ने धमकी दी है।