8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मस्जिद के इमाम की फेसबुक आइडी से शेयर हुआ ऐसा आपत्तिजनक पोस्ट, मचा बवाल

पीड़ित इमाम ने शनिवार को गांव के आधा दर्जन लोगों के साथ कांधला थाने पहुंचकर तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

2 min read
Google source verification

शामली। जिले के गांव गंगेरू में मस्जिद के इमाम की फेसबुक आईडी से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इमाम ने कांधला पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस इमाम की तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें-CM योगी का एंटी रोमियो स्क्वायड फेल, पुलिस से शिकायत के बाद भी मनचलों के हौसले बुलंद, छात्राओं से छेड़छाड़ जारी

यह हैं मामला
दरअसल आपको बता दे कि पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू का है। यहां गांव में ही स्थित मदरसा नूरानिया अमीरूल फुरकान में अध्यापक व गांव की नूरानी मस्जिद में इमाम के पद पर तैनात मसीउल्ला पुत्र यूसुफ ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर अपनी फेसबुक आईडी के साथ छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक पोस्ट कर बदनाम करने का आरोप लगाया हैं।

यह भी पढ़ें-अखलाक हत्याकांड पर कोर्ट में सुनवाई टली, अब इस तारीख को होगी अगली सुनवाई

कार्रवाई की मांग
पीड़ित इमाम ने शनिवार को गांव के आधा दर्जन लोगों के साथ कांधला थाने पहुंचकर तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में कांधला थाना अध्यक्ष सुनील दत्त का कहना है कि पीड़ित की तहरीर मिली है। मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी देखें-मुठभेड़ में पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को किया पस्त

फेसबुक पर फोटो अपलोड करने पर मारपीट
इसके अलावा कैराना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खेलकला निवासी राशिदा ने भी कैराना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात्रि महिला के घर में आधा दर्जन लोग घुस आए और मारपीट करने लगे। उस वक्त वह अपनी बेटियों के साथ सो रही थी। मारपीट करने का कारण पूछा तो आरोपी ने कहा कि उसके बेटे ने उसकी लड़की की फोटो फेसबुक पर अपलोड की है। बेटा घर के बाहर था तो उसे फोन पर मामला पूछा बेटे ने ऐसा कुछ भी करने से इंकार कर दिया और कहा कि आरोप बेबुनियाद हैं। इसके बाद भी आरोपियों ने मारपीट की जिसमें उसकी बेटी घायल है।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग