
शामली। जिले के गांव गंगेरू में मस्जिद के इमाम की फेसबुक आईडी से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इमाम ने कांधला पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस इमाम की तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।
यह हैं मामला
दरअसल आपको बता दे कि पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू का है। यहां गांव में ही स्थित मदरसा नूरानिया अमीरूल फुरकान में अध्यापक व गांव की नूरानी मस्जिद में इमाम के पद पर तैनात मसीउल्ला पुत्र यूसुफ ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर अपनी फेसबुक आईडी के साथ छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक पोस्ट कर बदनाम करने का आरोप लगाया हैं।
कार्रवाई की मांग
पीड़ित इमाम ने शनिवार को गांव के आधा दर्जन लोगों के साथ कांधला थाने पहुंचकर तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में कांधला थाना अध्यक्ष सुनील दत्त का कहना है कि पीड़ित की तहरीर मिली है। मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
फेसबुक पर फोटो अपलोड करने पर मारपीट
इसके अलावा कैराना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खेलकला निवासी राशिदा ने भी कैराना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात्रि महिला के घर में आधा दर्जन लोग घुस आए और मारपीट करने लगे। उस वक्त वह अपनी बेटियों के साथ सो रही थी। मारपीट करने का कारण पूछा तो आरोपी ने कहा कि उसके बेटे ने उसकी लड़की की फोटो फेसबुक पर अपलोड की है। बेटा घर के बाहर था तो उसे फोन पर मामला पूछा बेटे ने ऐसा कुछ भी करने से इंकार कर दिया और कहा कि आरोप बेबुनियाद हैं। इसके बाद भी आरोपियों ने मारपीट की जिसमें उसकी बेटी घायल है।
Published on:
07 Oct 2018 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
