
मुजफ्फरनगर एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ ठकी का खुलासा करती हुईं।PC: IANS
पुलिस ने फेसबुक के माध्यम से फर्जी फल व सब्जी विक्रेता कंपनी के नाम से पेज बनाकर ग्राहकों से लगभग 50 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चार पासबुक, तीन चेक बुक, 9 सिम कार्ड, तीन मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किया है।
मुजफ्फरनगर एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए फल व सब्जी के नाम पर 50 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने वाले दो शातिर गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया, "थाना साइबर पुलिस के द्वारा फल व सब्जी के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों अहमद नवाज पुत्र मोहम्मद उमर और अमन पुत्र मोहम्मद चांद को खतौली से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 4 पासबुक, 3 चेक बुक, 9 सिम कार्ड, 3 मोबाइल फोन और 1 लैपटॉप बरामद किए हैं।"
एसपी ने बताया, "पकड़े गए आरोपियों ने फेसबुक पर फ्रूट ट्रेडर्स कंपनी, अमन फूड्स कंपनी, सईद ट्रेडिंग कंपनी होलसेल, फ्रूट एंड वेजिटेबल राइस पोर्टल एएफसी फ्रूट बनाना होलसेल आदि के नाम से पांच कंपनियों के नाम से पेज बना रखे थे, जिसके माध्यम से 2020 से अब तक लगभग 50 लाख रुपए से अधिक की ठगी कर चुके हैं।"
दोनों आरोपियों के ऊपर महाराष्ट्र में भी मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी सब्जी-फल बेचने के नाम पर अपने खाते में कुछ रकम जमा करवा लेते थे और फिर उसके बाद अपने नंबर को बंद कर देते थे। ऐसे पैसे देने वाले व्यक्ति उनसे संपर्क करते तो संपर्क नहीं हो पाता था। जो कि लगातार लोगों से ठगी करते रहे हैं, जिनके द्वारा 2020 से अब तक 50 लाख से अधिक पैसों की ठगी कर चुके हैं।
Published on:
15 Jun 2025 07:09 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
