18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: पाकिस्‍तानी महिला जुबैदा का अब भारत में बनेगा Adhar Card

Highlights Muzaffarnagar के मोहल्ला रहमतनगर में रहती हैं जुबैदा 21 जून 1984 को भारत में अपनी ससुराल आई थीं जुबैदा को 35 साल बाद मिली भारतीय नागरिकता

2 min read
Google source verification
adhar.png

मुजफ्फरनगर। जनपद में रह रही एक पाकिस्‍तानी महिला को 35 साल बाद आखिरकार भारतीय ना‍गरिकता मिल गई है। पाकिस्‍तान (Pakistan) की जुबैदा बेगम निकाह करके मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) आई थीं। इसके बाद अब उनका आधार कार्ड (Adhar Card) भी बन सकेगा। इसके साथ ही अब वह अपना नाम वोटर लिस्‍ट में भी दर्ज करा सकती हैं।

यह भी पढ़ें:Bagpat: 'जिन्‍न' ने किया महिला सिपाही का रेप, पुलिस ने की यह कार्रवाई

Long Term Visa के लिए किया था आवेदन

पाकिस्‍तान की रहने वाली जुबैदा बेगम का निकाह मुजफ्फरनगर के कोतवाली क्षेत्र निवासी रहमत नगर निवासी जावेद से हुआ था। इसके बाद वह 21 जून 1984 को भारत में अपनी ससुराल आई थीं। वीजा पर आईं जुबैदा ने यहां पर लांग टर्म वीजा (Long Term Visa India) के लिए अप्‍लाई कर दिया था। मामला 10 साल तक लंबित रहा लेकिन जुबैदा यहां मोहल्ला रहमतनगर में परिवार के साथ रहती रहीं। 10 साल बाद 1994 को उनके आवेदन को स्‍वीकार कर लिया। इसके बाद हर वर्ष वीजा की अवधि को बढ़ाया जाता रहा। अब 35 साल बाद भारत सरकार की तरफ से जुबैदा बेगम को भारतीय नागरिकता दे दी गई है। इसके बाद अब भारत में उनका आधार कार्ड और राशन कार्ड भी बन सकेगा। इसके अलावा उनका नाम वोटर लिस्‍ट में भी दर्ज होगा।

यह भी पढ़ें: Reality Check: दूल्हा बनकर अखिलेश यादव से मिलने वाले सपा नेता फूट-फूटकर रोये, देखें Video

अब बचे हैं 26 पाकिस्‍तानी

एलआईयू इंस्‍पेक्‍टर धर्मेंद्र चौहान का कहना है क‍ि यह काफी साल से यहां रह रही थीं। इन्‍होंने आवेदन किया, जिस स्‍वीकार कर लिया गया है। अब इनको भारतीय ना‍गरिकता मिल गई है। जुबैदा बेगम को भारतीय नागरिकता मिलने के बाद अब मुजफ्फरनगर में 26 पाकिस्‍तानी नागरिक और बचे हैं। वे यहां पर लांग टर्म वीजा लेकर रह रहे हैं। इनमें से कुछ शादी के करके भारत में आए है जबक‍ि कुछ अपने पैरेंट्स के साथ यहां आए थे। ये कई साल से भारतीय नागरिकता मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर