
शामली।शामली जिले के एक कस्बे में नवविवाहिता के प्रेमी को घर बुलाने पर पूरे गांव में हल्ला मच गया। इस पर गांव वाले भी इस मामले में कूद गये आैर लंबा ड्रामा शुरू हो गया। जहां गांव वालों ने पहले तो नवविवाहिता के प्रेमी की जमकर धुनार्इ की। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर रेप का मुकदमा दर्ज कर दिया। लेकिन इसके बाद पंचायत ने एेसा फैसला लिया। जिससे नवविवाहिता आैर उसके प्रेमी की सजा खुशी में बदल गर्इ। जिसके बाद इस पूरी घटना पर चर्चा हो रही है।
शादी के बाद नवविवाहिता ने घर में बुला लिया प्रेमी
शामली के छोटे से कस्बे कांधला घरवालों की गैर मौजूदगी में एक नवविवाहिता ने अपने प्रेमी को घर बुला लिया। अचानक ही पड़ोस के लोगों ने नवविवाहिता को उसके प्रेमी के साथ दबोच लिया। जिसके बाद लोगाें ने प्रेमी की जमकर धुनार्इ कर दी। इतना ही नहीं पड़ाेसियों ने नवविवाहिता की यह हरकत उसके घरवालों को भी बतार्इ। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी आैर प्रेमी के खिलाफ रेप की शिकायत दे दी। जिसके बाद पुलिस आरोपी प्रेमी को पकड़कर ले गर्इ। इसी दौरान अारोपी प्रेमी के परिजन भी मौके पर पहुंच गये।
यह भी पढ़ें-फैक्ट्री के इस कर्मचारी ने मालिक के साथ कराया एेसा काम सुनकर दंग रह जाएंगे आप
पंचायत के बाद हो गया ये फैसला
नवविवाहिता के साथ ही उससे मिलने पहुंचे उसके प्रेमी के घरवाले भी मौके पर पहुंच गये। जिसके बाद पंचायत बुलार्इ गर्इ। पंचायत में प्रेमी लड़के के घर वालों ने लड़की को रखने पर सहमति जतार्इ। वहीं नवविवाहिता ने भी प्रेमी संग रहने की बात कहीं। वहीं पंचायत ने भी देखा कि प्रेमिका लड़की की हाल ही में शादी हुई थी। लेकिन वह अपने प्रेमी से शादी करने के जिद पर अड़ी हुई थी। इस पर पंचायत ने नवविवाहिता आैर उसके पति का तलाक करा दिया।
वीडियो भी देखें-चाय वाला यात्रियों को परोस रहा है जूठन!
तलाक के बाद कराया ये काम
पंचायत ने प्रेमिका लड़की के शादी की जिद पर करने आैर दोनों पक्षों के मानने पर पंचायत ने नवविवाहिता का उसके पति से तलाक करा दिया। वहीं पुलिस थाने से प्रेमी से रेप के आरोप की शिकायत वापस ले ली। इसके बाद पंचायत ने प्रेमिका आैर प्रेमी की शादी करा दी। वहीं इस घटना की जानकारी के लिए पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की। तो किसी भी अधिकारी ने इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया
Published on:
25 Apr 2018 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
