scriptयूनिवर्सिटी में दाखिला लेने जा रहे हैं तो जरूर पढ़ लें ये खबर, नहीं तो हो सकता है धोखा | ugc releases 24 fake universities list in india | Patrika News

यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने जा रहे हैं तो जरूर पढ़ लें ये खबर, नहीं तो हो सकता है धोखा

locationनोएडाPublished: Apr 25, 2018 10:54:15 am

Submitted by:

Nitin Sharma

दिल्ली यूपी से लेकर इन राज्यों में स्थित है ये यूनिवर्सिटी

noida news

नोएडा।शिक्षा के नाम पर भी इन दिनों कर्इ फर्जी संस्थान छात्रों को झांसा देकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में जुटे है, लेकिन छात्रों को धोखाधड़ी से बचाने आैर उनके भविष्य को खराब न होने देने के लिए यूजीसी सर्तक है। यहीं वजह है कि बोर्ड रिजल्ट आने से पहले यूजीसी ने 24 यूनिवर्सिटी की एक सूची जारी की है। इसमें शामिल यूनिवर्सिटी में छात्रों से दाखिला न लेने की गुहार लगार्इ है। क्या है इसकी वजह जानने के लिए पढ़े पूरी खबर।

यह भी पढ़ें

भारत माता को झंड़े की जगह थमा दी झाडू तो लोगों ने सोशल मीडिया पर किया ट्रोल

यूपी से लेकर सीबीएसर्इ समेत अन्य बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट से पहले डाली सूची

यूपी बोर्ड से लेकर सीबीएसर्इ आैर आर्इसीएससी समेत बारहवीं के सभी बोर्ड के परीक्षा हो चुकी है। अब छात्र अपने रिजल्ट घोषित होने आैर आगे की पढ़ार्इ के लिए काॅलेज आैर यूनिवर्सिटी का चयन करने में लगे है। वहीं कुछ फर्जी काॅलेज आैर यूनिवर्सिटी भी छात्रों को झांसा देकर उनसे रुपये ठगने के प्रयास में जुट गये है। एेसे में छात्रों को एेसे फर्जी संस्थानों से बचाने के लिए यूजीसी ने 24 फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की है। इसमें गाजियाबाद समेत देश के अन्य जगहों पर खुली यूनिवर्सिटी शामिल है।

यह भी पढ़ें

दिल्ली-एनसीआर में आने से क्यों डरती है ये हिरोइन

यूजीसी ने इसलिए घोषित किए फर्जी विश्वविद्यालय

बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट आने के बाद छात्र देश के 24 यूनिवर्सिटी में भूलकर भी प्रवेश ना लें। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने फर्जी संस्थानों में प्रवेश नहीं लेने के निर्देश दिए हैं। ये विश्वविद्यालय यूजीसी से मान्यता प्राप्त नहीं हैं। यहीं वजह है कि यूजीसी ने मंगलवार को इन फर्जी यूनिवर्सिटी की सूची जारी की है। इस सूची में शामिल यूनिवर्सिटी में छात्रों से दाखिला न लेने के निर्देश दिए गये है। इन यूनिवर्सिटी में ज्यादातर दिल्ली, यूपी आैर बिहार की है। यूजीसी ने यह लिस्ट www.ugc.ac.in पर भी डाली है। वहीं ज्यादा जानकारी के लिए छात्र इस साइट पर जाकर फर्जी संस्थाआें के नाम देख सकते है।

यह भी पढ़ें

UP BOARD RESULT 2018 : इस वजह से गिर सकता है यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम

यूजीसी के अनुसार ये हैं फर्जी यूनिवर्सिटी

-इन्द्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इंस्टीट्यूशनल एरिया, खोड़ा, माकनपुर, नोएडा।
-मैथिली विश्वविद्यालय/यूनिवर्सिटी, दरभंगा बिहार।
-कमर्शियल यूनिवर्सिटी लि.दरियागंज, दिल्ली।
-यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी दिल्ली।
-वोकेशनल यूनिवर्सिटी दिल्ली।
-एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, नई दिल्ली।
-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली।
-विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्प्लाइमेंट रोजगार सेवासदन, नई दिल्ली।
-आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (स्प्रीच्युअल यूनिवर्सिटी), नई दिल्ली।
-बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, बेलगाम कर्नाटक।
-सेंट जॉन विश्वविद्यालय, कृष्णटम केरल।
-राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी नागपुर।
-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन कोलकाता।
-इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, कलकत्ता।
-महिला ग्राम विद्यापीठ/विश्वविद्यालय (वीमेन्स यूनिवर्सिटी), प्रयाग, इलाहाबाद यूपी।
-वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी (यूपी)/जगतपुरी, दिल्ली।
-गांधी हिन्दी विद्यापीठ, प्रयाग इलाहाबाद।
-नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होमियोपैथी, कानपुर यूपी
-नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अचलताल अलीगढ़ यूपी।
-उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय कोसीकला मथुरा यूपी।
-महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़ यूपी।
-नव भारत शिक्षा परिषद अन्नपूर्णा भवन, शक्तिनगर राउरकेला।
-नार्थ ओडीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, उड़ीसा।
-स्री बोधी एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, पुडुचेरी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो