
VIDEO : यूपी STF ने मारा छापा तो इतनी मात्रा में मिला डीजल-पेट्रोल, देखकर सभी के उड़ गए होश
मुजफ्फरनगर। जनपद में थाना मीरापुर क्षेत्र में मेरठ से यूपी एसटीएफ की टीम ने थाना मीरापुर पुलिस के साथ मिलकर डीजल पेट्रोल की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जिसमें पुलिस ने डीजल व पेट्रोल की कालाबाज़ारी करने वाले 6 तेल तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह के दो सदस्य मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
इन शातिर तेल के तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 14 हजार लीटर पेट्रोल और 200 लीटर डीजल के साथ-साथ तेल को जमा करने 4 टैंकरों से तेल निकालने के उपकरण भी बरामद किये हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। दरअसल, यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट को जनपद मुजफ्फरनगर में कुछ माफियाओं द्वारा डीजल व पेट्रोल की तस्करी की सूचना मिल रही थी।
जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने थाना मीरापुर पुलिस के साथ मिलकर मेरठ पौड़ी मार्ग पर गांव सिकरेडा में एक अवैध रूप से बने गोदाम पर छापेमारी की। इस गोदाम पर तेल माफियाओं द्वारा बड़ी ऑयल कंपनियों के टैंकरों से अवैध रूप से तेल निकाला जाता था और फिर उस तेल को इकट्ठा कर बायोडीजल पंप व अन्य स्थानों पर बेचा जाता था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 6 शातिर तेल के माफियाओं को गिरफ्तार किया है जबकि तेल की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के दो सदस्य मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस ने इन शातिर तेल माफियाओं के कब्जे से पुलिस 14 हजार लीटर पेट्रोल और 200 लीटर डीजल के साथ-साथ तेल को जमा करने वाले उपकरण भी बरामद किये हैं। पुलिस ने सभी तेल के तस्करों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने जानकारी देते हए बताया कि मेरठ एसटीएफ इकाई द्वारा मीरापुर थाना क्षेत्र में एक बायॉपेट्रोल पम्प पर एक टैंकर को पकड़ा है।
जिसमें चोरी का डीजल और पेट्रोल जमा किया जाता था। इस टैंकर से 14 हजार लीटर पेट्रोल और 200 लीटर डीजल पकड़ा गया है। ये शातिर लोग तेल को क्षेत्र में लगे वॉयरपम्प पर सप्लाई करते थे। इस गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और इनके दो सदस्य फरार हैं।
Published on:
25 Oct 2018 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
