
मुजफ्फरनगर. तीर्थ यात्रा के लिए निकली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्मपत्नी जसोदाबेन बुधवार की सुबह तीर्थ नगरी शुकतीर्थ पहुंची। शुकतीर्थ में पूजा-अर्चना के बाद करीब चार बजे वह अपने परिजनों के साथ थाना मीरापुर क्षेत्र के संभलहेड़ा गांव स्थित प्रसिद्ध पंचमुखी महादेव मंदिर पहुंची।
पंचमुखी महादेव मंदिर पहुंचने पर पुजारी अंकित भारद्वाज व सूर्यकांत द्विवेदी ने पंचमुखी शिवलिंग की पूजा-अर्चना व आरती कराई। उनके आगमन की सूचना पर सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर प्रांगण में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। जशोदाबेन के आगमन पर मंदिर कमेटी ने उन्हें शाॅल उढ़ाकर उनका स्वागत किया। पूजा-अर्चना के बाद रात्रि विश्राम के लिए वह मुजफ्फरनगर निवासी सत्यप्रकाश रेशु के आवास के लिए चली गई।
श्री पंचमुखी महादेव मंदिर की विशेषता
बता दें कि श्री पंचमुखी महादेव मंदिर संभलहेड़ा नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर की तरह ही प्राचीन शिव मंदिर है। बताया जाता है कि नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के बाद श्री पंचमुखी महादेव मंदिर में विश्व का दूसरा खूबसूरत पंचमुखी शिवलिंग विराजमान है, जो बहुत महंगे पत्थर कसौटी से निर्मित है। इस मंदिर में गणेश-गौरी के साथ मां गंगा, लक्ष्मी-नारायण व गरुण देव की मूर्ति स्थापित है। यह मुजफ्फरनगर के गांव संभलहेड़ा में स्थित है।
Published on:
07 Nov 2019 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
