26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Muzaffarnagar: प्रधानमंत्री की पत्‍नी के काफिले की गाड़ि‍यों पर नहीं दिखा भाजपा का झंडा- देखें वीडियो

  Highlights PM Narendra Modi की पत्नी Jashoda Ben पहुंची सुकतीर्थ संभलहेड़ा पंचमुखी महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना आम लोगों की तरह भोजनालय में किया भोजन

less than 1 minute read
Google source verification
vlcsnap-2019-11-07-09h35m46s180.png

मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पत्नी जशोदा बेन (Jashoda Ben) बुधवार की सुबह तीर्थ नगरी सुकतीर्थ पहुंचीं। सुकतीर्थ में पूजा-अर्चना के बाद शाम करीब चार बजे वह अपने परिजनों के साथ थाना मीरांपुर क्षेत्र गांव संभलहेड़ा स्थित प्रसिद्ध पंचमुखी महादेव मंदिर गईं। मंदिर में पुजारी अंकित भारद्वाज और सूर्यकांत द्विवेदी ने उनको परिजनों के साथ पंचमुखी शिवलिंग की पूजा-अर्चना व आरती कराई।

यह भी पढ़ें:Video: अब यूपी के पुलिसवालों के परिजन बोले- हमें बहुत डर लगता है

मंदिर में रही सुरक्षा

वहीं, जशोदा बेन के गांव में आगमन की सूचना पर सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर प्रांगण में भारी पुलिस (Police) बल तैनात किया गया था। मंदिर कमेटी ने उनको साल उढ़ाकर उनका स्वागत किया। पूजा-अर्चना के बाद वह रात्रि विश्राम के लिए मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) निवासी सत्यप्रकाश रेशु के आवास के लिए चली गईं।

यह भी पढ़ें: 30 नवंबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्ट‍ियां रद्द, 24 घंटे थाने में रहने के आदेश

शहीद स्‍मारक पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की

समाजसेवी सुमित मलिक का कहना है क‍ि प्रधानमंत्री की पत्‍नी सुबह 10 बजे सुकतीर्थ में हनुमान जी के मंदिर पहुंचीं। वहां उन्‍होंने शहीद स्‍मारक पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। गंगा जी की पूजा करने के बाद उन्‍होंने भोजनालय में भोजन किया। वहां आम लोग भाेजन करते हैं। उन्‍होंने कहा कि उनके काफिले में शामिल गाड़ी पर भाजपा या अन्‍य किसी पार्टी का का झंडा नहीं है। अगर है तो उसे हटा दिया गया है ताक‍ि किसी को भी गलत मैसेज न जाए।

बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग