
बुजुर्ग महिला से पैसे उधार लेने के बहाने गया युवक, फिर किया ऐसा काम कि सब रह गए हैरान
मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली क्षेत्र में पांच दिन पूर्व घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शातिर लूटेरे के पास से पुलिस ने लूट की 6 लाख 30 हजार रूपये रकम भी बरामद की है। पुलिस ने शातिर लुटेरे से पूछताछ करने के बाद उसको जेल भेज दिया है। दरअसल, मामला मुज़फ्फरनगर की शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के आबकारी मौहल्ले का है जहां बुजुर्ग महिला शीला देवी ने घर बनवाने के लिए 8 लाख रुपये की रकम को जोड़कर रखी हुई थी।
बीती 11 अक्टूबर को पड़ोस के ही एक युवक सागर ने बुजुर्ग महिला से घर दस हजार रुपये उधार मांगने के बहाने घर में घुसकर हमला कर घर में रखे 8 लाख रुपये लूटकर फरार हो गया। घटना की सुचना मिलने पर घायल महिला को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। होश आने पर बुजुर्ग महिला ने पुलिस को लूट की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी सागर जो कि महिला के पड़ोस में रहने वाला युवक था उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।
एसपी सिटी ओमवीर सिंह का कहना है कि जिस डब्बे में बुजुर्ग महिला ने पैसे रखे हुए थे आरोपी लुटेरे युवक ने उसी डिब्बे से महिला के सर पर वार कर उसको बेहोस कर लूट की रकम लेकर वहां से फरार हो गया था। आरोपी सागर को गिरफ्तार कर लूट की रकम में से 6 लाख 30 हज़ार रुपये बरामद कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।
Published on:
17 Oct 2018 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
