
VIDEO: बाइक लूट कर भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच चली गोलियां, एक गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर. बाइक लूट कर भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच में भिड़ंत हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मेंं गोलियां चली। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा मौका से भागने में कामयाब रहा। इस घटना में एक दरोगा बाल-बाल बच गए। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने घंटों जंगल में कॉबिंग की। लेकिन बदमाश का कोई सुराग नहीं लगा। पकड़े गए बदमाश से पुलिस ने तमंचा व कारतूस बरामद किए है।
जानकारी के अनुसार, थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि 2 बाइक सवार बदमाश ए टू जेड रोड की ओर भाग रहे हैं। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को ए टू जेड रोड पर रोकना चाहा तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। एक बदमाश की गोली कोकड़ा मंडी चौकी इंचार्ज करण नागर की बुलेट प्रूफ जैकेट को छूती हुई निकल गई। जिससे वे बाल-बाल बच गए। बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया और वहीं गिर गया, जबकि उसका दूसरा साथी सद्दाम मौके का फायदा उठाकर जंगलों के रास्ते फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश अरमान निवासी इंचोली जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से पुलिस ने लूटी गई बाइक, एक तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि अरमान पर दर्जनों लूट व डकैती के विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज है।
Published on:
01 Mar 2019 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
