7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

VIDEO: बाइक लूट कर भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच चली गोलियां, एक गिरफ्तार

—एनकाउंटर के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश गिरफ्तार—घटना में एक दरोगा भी बाल-बाल बचे  

less than 1 minute read
Google source verification
police

VIDEO: बाइक लूट कर भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच चली गोलियां, एक गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर. बाइक लूट कर भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच में भिड़ंत हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मेंं गोलियां चली। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा मौका से भागने में कामयाब रहा। इस घटना में एक दरोगा बाल-बाल बच गए। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने घंटों जंगल में कॉबिंग की। लेकिन बदमाश का कोई सुराग नहीं लगा। पकड़े गए बदमाश से पुलिस ने तमंचा व कारतूस बरामद किए है।

यह भी पढ़ें: BIG NEWS:'उप मुख्यमंत्री' की मां यूपी की इस सीट से लड़ेंगी चुनाव!

जानकारी के अनुसार, थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि 2 बाइक सवार बदमाश ए टू जेड रोड की ओर भाग रहे हैं। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को ए टू जेड रोड पर रोकना चाहा तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। एक बदमाश की गोली कोकड़ा मंडी चौकी इंचार्ज करण नागर की बुलेट प्रूफ जैकेट को छूती हुई निकल गई। जिससे वे बाल-बाल बच गए। बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया और वहीं गिर गया, जबकि उसका दूसरा साथी सद्दाम मौके का फायदा उठाकर जंगलों के रास्ते फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश अरमान निवासी इंचोली जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से पुलिस ने लूटी गई बाइक, एक तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि अरमान पर दर्जनों लूट व डकैती के विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज है।

यह भी पढ़ें: लाइसेंस वालों पर प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, इतने किए निरस्त