8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस का गजब कारनामा, 5 साल के बच्चे के साथ किया ऐसा सलूक जो अब तक आपने नहीं सुना होगा

हमेशा सुर्खियों में रहने वाली यूपी पुलिस का एक और अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। वह भी ऐसा कि जानकर आपकी हंसी छूट जाएगी या फिर आप हैरान हो जाएंगे।

2 min read
Google source verification
pic

पुलिस का गजब कारनामा, 5 साल के बच्चे के साथ किया ऐसा सलूक जो अब तक आपने नहीं सुना होगा

शामली। हमेशा सुर्खियों में रहने वाली यूपी पुलिस का एक और अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। वह भी ऐसा कि जानकर आपकी हंसी छूट जाएगी या फिर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, पुलिस ने एक 5 साल के मासूम को अपराधी बना दिया है और उसके खिलाफ पुलिस ने बिना जांच-पड़ताल किए ही मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं मासूम पर मुकदमा दर्ज होने के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है। यही नहीं, पुलिस मासूम की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार पीड़ितों के घर दबिश भी दे रही है। जिसको लेकर अब पीड़ित परिवार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें : इस जिले की कोतवाली को ही बना डाला शौचालय, साइन बोर्ड देखकर लोट-पोट हो जाएंगे आप

दरअसल, पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव खंदावली का है, जहां गत 12 सितंबर को दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए कांधला थाने में मुकदमा दर्ज करा था। वहीं विनोद पक्ष का आरोप है कि महिपाल पक्ष ने उनके परिवार के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें 5 वर्ष के मासूम को भी आरोपी बना कर मुकदमा दर्ज करा दिया गया।

यह भी पढ़ें : योगी सरकार की अटल बिहारी वाजपेयी को बड़ी श्रद्धांजलि, प्रदेश में यहां बनवा दिया 'अटल पार्क'

विनोद का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरतते हुए मेरे परिवार के ऊपर बिना जांच-पड़ताल के ही 5 वर्ष के पुत्र समेत मेरे दो अन्य नाबालिग बेटियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। यही नहीं, पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए रात के समय में लगातार घर पर दबिश दे रही है। इसके साथ ही उन्होंने कांधला थाना प्रभारी पर भी गम्भीर आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें : दोस्तों संग रेस्तरां में बैठी लड़की के पास पहुंचा BJP विधायक का पोता और जबरन लगा चूमने! दादा बोले- ‘वह निर्दोष है’

पीड़ित परिवार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर गुहार लगाई है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार भी लगाई है। विनोद का कहना है कि यदि उनके परिवार को न्याय नहीं मिला और इस पूरे मामले की सही जांच नहीं हुई तो उनका पूरा परिवार गांव से पलायन कर लेगा। इस मामले में एएसपी अजय प्रताप सिंह का कहना है कि जांच कराकर मासूम बच्चे का शिकायत से नाम हटवाया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग