
पुलिस का गजब कारनामा, 5 साल के बच्चे के साथ किया ऐसा सलूक जो अब तक आपने नहीं सुना होगा
शामली। हमेशा सुर्खियों में रहने वाली यूपी पुलिस का एक और अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। वह भी ऐसा कि जानकर आपकी हंसी छूट जाएगी या फिर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, पुलिस ने एक 5 साल के मासूम को अपराधी बना दिया है और उसके खिलाफ पुलिस ने बिना जांच-पड़ताल किए ही मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं मासूम पर मुकदमा दर्ज होने के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है। यही नहीं, पुलिस मासूम की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार पीड़ितों के घर दबिश भी दे रही है। जिसको लेकर अब पीड़ित परिवार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।
दरअसल, पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव खंदावली का है, जहां गत 12 सितंबर को दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए कांधला थाने में मुकदमा दर्ज करा था। वहीं विनोद पक्ष का आरोप है कि महिपाल पक्ष ने उनके परिवार के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें 5 वर्ष के मासूम को भी आरोपी बना कर मुकदमा दर्ज करा दिया गया।
विनोद का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरतते हुए मेरे परिवार के ऊपर बिना जांच-पड़ताल के ही 5 वर्ष के पुत्र समेत मेरे दो अन्य नाबालिग बेटियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। यही नहीं, पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए रात के समय में लगातार घर पर दबिश दे रही है। इसके साथ ही उन्होंने कांधला थाना प्रभारी पर भी गम्भीर आरोप लगाए हैं।
पीड़ित परिवार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर गुहार लगाई है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार भी लगाई है। विनोद का कहना है कि यदि उनके परिवार को न्याय नहीं मिला और इस पूरे मामले की सही जांच नहीं हुई तो उनका पूरा परिवार गांव से पलायन कर लेगा। इस मामले में एएसपी अजय प्रताप सिंह का कहना है कि जांच कराकर मासूम बच्चे का शिकायत से नाम हटवाया जाएगा।
Published on:
27 Sept 2018 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
