
मुजफ्फरनगर। यूपी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पिछले 24 साल से भ्रष्टाचार और भूमाफिया के खिलाफ कलेक्ट्रेट में धरने से उठाने को लेकर हाल ही में सुर्खियों में आए थे। यहां से डीएम द्वारा उठाने पर वह दूसरे चौंक पर जाकर धरने पर बैठ गये। अब पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने पर मास्टर विजय सिंह फिर से चर्चाओं में आ गये है। उन पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने की वजह जानकर आप को भी हंसी आ जाएगी। यह वजह अंडरवियर से जुड़ी हुई है।
अंडरवियर के चलते इस धारा में दर्ज की गई एफआईआर
दरअसल मास्टर विजय सिंह के खिलाफ नाजिर सदर नाम के एक शख्स ने थाना सिविल लाइन में खुले में अंडरवियर सुखाने की शिकायत दी है। इस पर पुलिस ने स्त्री लज्जा भंग की धारा 509 के तहत मास्टर विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इसकी वजह पीडि़त द्वारा अपनी शिकायत में कहा गया है कि मास्टर विजय सिंह धरने के दौरान अपना अंडरवियर खुले में बाहर सुखाते हैंं। उन्होंने इसकी शिकायत जिले के एसएसपी को दी। जिस पर पुलिस ने स्त्री लज्जा भंग की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मैं नहीं हटने वाला हूं चाहे दे दो फांसी की सजा
वही इस मामले में 24 सालों से धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह का कहा कि मैं हटने वाला नहीं हूं, मैं संघर्ष करता रहूंगा चाहे फिर मुझे फांसी पर लटका दीजिये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस अंडरवियर को सुखाने पर शिकायत दी गई है। वह मेरा नहीं था बल्कि मेरे पास रह रहे एक बेसहारा का शख्स का था।
Published on:
22 Sept 2019 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
