16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेकिंग के लिए पुलिस ने रोका तो बदमाशों ने चला दी गोली, ऐसे पकड़ा गया शख्स- देखें वीडियो

Highlights वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोका था बाइक सवार बदमाशों ने रुकने की जगह पुलिस पर कर दी फायरिंग पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

less than 1 minute read
Google source verification

मुजफ़्फरनगर। जनपद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को एक बार फिर थाना भौराकला क्षेत्र में पुलिस तथा बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड हो गई। इस में एक शातिर बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया। जबकि बदमाश का दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस ने जंगलो में घंटों काम्बिंग की।मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक बाइक, पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं।

22 जिलों की कोर्ट में दो दिनों तक नहीं होगा काम, जानिए क्यों

वाहन की चेकिंग के दौरान कर दी फायरिंग

जानकारी के अनुसार, मामला थाना भौराकलॉ क्षेत्र का है। जहां गुरुवार देर शाम गांव भौराखुर्द के जंगल में चेकिंग कर रही। पुलिस तथा बदमाशों के बीच उस समय जबरदस्त मुठभेड़ ही गई। जब पुलिस ने बदमाशों को रोकना चाहा, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और फरार हो गये। वहीं पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की। इस पर खुद को घिरता देख बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर दोबारा फायरिंग शुरु कर दी। जिसमें पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने के कारण एक बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका दूसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाईकिल, एक तमंचा, कारतूस आदि बरामद किए। घायल बदमाश की पहचान शातिर बदमाश आंसू उर्फ़ आस मोहम्मद के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आसू के खिलाफ लूट-चोरी, जानलेवा हमला सहित दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।